WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के छठे मुकाबले में गुरुवार को गुजरात जायंट्स (GG) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 11 रन से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही गुजरात ने WPL 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर बैंगलोर टीम की यह तीन मैचों में लगातार तीसरी हार है।
आइए इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
गुजरात ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए।
टीम की ओर से हरलीन देओल और सोफिया डंकले ने शानदार अर्धशतक जमाए।
202 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बैंगलोर टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर ने 3 विकेट लिए।
रिपोर्ट
बैंगलोर ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने 32 गेंदों में 54 रन बटोरे।
कप्तान मंधाना (18) के आउट होने के साथ ही यह जोड़ी टूट गई। मंधाना लगातार तीसरे मैच में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाई।
डिवाइन ने 146.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 66 रन बनाए। हीथर नाइट ने अंत में ताबड़तोड़ 30* रन बनाए।
रिपोर्ट
गुजरात की धुंआधार बल्लेबाजी, हरलीन का अर्धशतक
गुजरात का पहला विकेट एस मेघना (8) के रूप में जल्दी ही गिर गया था। इसके बाद टीम ने गति पकड़ते हुए अंत तक जमकर रन बटोरे।
दूसरे विकेट के लिए सोफिया डंकले और हरलीन देओल के बीच 30 गेंदों में 60 रनों की तेजतर्रार साझेदारी हुई।
तीसरे विकेट के लिए गार्डनर (19) और हरलीन के बीच 36 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी हुई। हरलीन ने 9 चौकों की मदद से 45 गेंदों में शानदार 67 रन बनाए।
रिपोर्ट
सोफिया डंकले का WPL में सबसे तेज अर्धशतक
दाएं हाथ की बल्लेबाज डंकले ने 232.14 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 65 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के भी जमाए।
डंकले इस मुकाबले के दौरान WPL में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गई। उन्होंने केवल 18 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक दिया।
इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले मैच में RCB के खिलाफ ही 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
जानकारी
WPL में बड़ा कारनामा
महिला टी-20 लीग में WPL सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। महिला टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में अब तक कुल 525 मैचों में 8 बार 200 प्लस स्कोर बने हैं। इनमें से 4 अकेले WPL के शुरुआती 6 मैचों में ही बने हैं।