WPL 2023: गुजरात बनाम बैंगलोर मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण के छठे मुकाबले में बुधवार को गुजरात जायंट्स (GG) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक-दूसरे से भिड़ंत करती नजर आएंगी। GG और RCB दोनों ही टीमों की स्थिति एक समान है और दोनों ने ही अपने-अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाए हैं। अंक तालिका में भी दोनों टीमें RCB (चौथे) और GG (पांचवें) निचले पायदानों पर हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
गुजरात के लिए कुछ भी ठीक नहीं
मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टीम को पहले ही मैच में 143 रनों से हार मिली। उसी मैच में टीम की स्टार कप्तान बेथ मूनी को चोटिल होने के कारण मुकाबला बीच में ही छोड़ना पड़ा था। स्नेह राणा की कप्तानी में टीम को दूसरे मैच में यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ हार मिली। संभावित एकादश: स्नेह राणा (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), डी हेमलता, किम गार्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी।
बैंगलोर को आश्चर्यजनक रूप से मिली दो हार
बैंगलोर टीम को कागजों में सबसे संतुलित और मजबूत माना जा रहा था, लेकिन लगातार दो हार ने उसे बैकफुट पर धकेल दिया है। स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन और रेणुका सिंह के रूप में टीम के पास बड़ी मैच विनर हैं, लेकिन एकजुटता में कमी के चलते टीम पिछड़ रही है। संभावित एकादश: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शट्ट, रेणुका सिंह।
ब्रेबोर्न में RCB का लगातार तीसरा मैच
मैच का आयोजन स्थल मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम होगा। इस मैदान पर RCB का यह लगातार तीसरा मैच है। इस मैदान पर महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है। जो टीम दबाव में बेहतर खेल खेलेगी वही मैदान पर बाजी मारेगी। दोनों टीमों के बल्लेबाजी लाइनअप की गहराई को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बोर्ड पर कम से कम 170 से अधिक रन बनाने की जरूरत होगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिचा घोष। बल्लेबाज: स्मृति मंधाना, हीथर नाइट, सोफी डिवाइन, हरलीन देओल। ऑलराउंडर्स: एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर (कप्तान), किम गार्थ (उपकप्तान)। गेंदबाज: रेणुका सिंह, मेगन शट्ट, तनुजा कंवर। गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला यह मैच 8 मार्च (बुधवार) को ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।