महिला एशिया कप: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले का प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
महिला एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका की भिड़ंत 01 अक्टूबर को होने वाली है। इस साल एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जाना है।
बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेल में सिल्वर मेडल जीतने और इंग्लैंड को उनके घर में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है।
आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का प्रीव्यू और अहम आंकड़े।
जानकारी
मैदान, पिच रिपोर्ट, टीवी इंफो और समय
मैच का आयोजन बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाना है। इस मैदान पर टॉस की भूमिका अहम होती है और यहां बल्लेबाजों को अधिक मदद मिलती है। यहां खेले गए आठ में से छह मैचों में स्कोर का पीछा करने वाली टीमों को जीत मिली है।
मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 01:00 बजे से होगी और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क तथा हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित एकादश: स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, किरन नवगिरे, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, राधा यादव और रेणुका सिंह।
श्रीलंका की संभावित एकादश: हर्षिता माधवी, चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलक्षि डिसिल्वा, हसिनि परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), ओसादी रनसिंघे, कविशा दिलहारी, सुगंदिका कुमारी, मलशा शेहानी और मधुशिका मेथानंदा।
अहम खिलाड़ी
इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारतीय महिला टीम को अपनी मजबूती दिखानी होगी और कप्तान हरमनप्रीत कौर से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी। भारत के पास हर विभाग में श्रीलंका को परेशान करने की क्षमता है। स्मृति मंधाना और शफाली वर्मा पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि दोनों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।
रेणुका सिंह फिलहाल अच्छी फॉर्म में चल रही हैं और उनके ऊपर टीम को शुरुआत में सफलता दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
हरमनप्रीत ने 27.38 की औसत के साथ 2,602 रन बनाए हैं। यदि वह चार रन और बनाती हैं तो पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स (2,605) को पीछे छोड़ देंगी। वह इस फॉर्मेट की छठी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन जाएंगी।
मंधाना ने 27.09 की औसत के साथ 2,303 रन बनाए हैं। वह मिताली राज (2,364) को पीछे छोड़कर भारत के लिए दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन सकती हैं।