भारत के लिए चिंता बनी हरमनप्रीत कौर की फॉर्म, 4 साल में लगाए सिर्फ 3 अर्धशतक
क्या है खबर?
महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को डक वर्थ लुईस (DLS) की मदद से 5 रन से हराया था। इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, लेकिन इन दिनों उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं रही है।
उन्होंने पिछले चार सालों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ तीन अर्धशतक लगाए हैं।
परेशानी
बड़ी पारी नहीं खेल पा रहीं हरमनप्रीत
साल 2022 में हरमनप्रीत ने 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और सिर्फ 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रही है।
22 मैच में 10 बार वह 20 से कम के स्कोर पर आउट हुईं और उनका औसत 32.75 का रहा। वह एक मुकाबले में खाता नहीं खोल पाईं।
इस साल उन्होंने 8 टी-20 मैच खेले हैं और 35.00 की औसत से 175 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13, 4, 33, 16, 21, 32 और 56 के स्कोर बनाए हैं।
अर्धशतक
हरमनप्रीत के बल्ले से पिछले 4 साल में निकले केवल 3 अर्धशतक
हरमनप्रीत ने 11 नवंबर, 2018 न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाया था।
इसके बाद उन्होंने 62 टी-20 मैच खेल लिए, लेकिन इसके बाद भी वह केवल 3 अर्धशतक ही लगाने में कामयाब हो पाई हैं।
इस दौरान वह 15 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाई हैं और 15 मैच में उनका स्कोर 20 से नीचे रहा है।
एक बार वह खाता खोले बिना आउट हुईं और 4 बार पंजाब की इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी नहीं आई।
विश्व कप
टी-20 विश्व कप 2023 में भी नहीं कर पाई कुछ खास प्रदर्शन
हरमनप्रीत ने महिला टी-20 विश्व कप 2023 में अब तक 4 मैच खेले हैं और उन्होंने 16, 33, 4 और 13 के स्कोर बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम 152 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस मैच में हरमनप्रीत 6 गेंद में 4 रन बनाने के बाद आउट हो गईं। भारतीय टीम वह मुकाबला 11 रन से हार गई।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही है।
रिकॉर्ड
सर्वाधिक रन वाली भारतीय महिला बल्लेबाज हैं हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने टी-20 क्रिकेट में 150 मैच खेल चुकी हैं और 135 पारियों में 27.83 की औसत के साथ 3,006 रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय हैं। वह इस प्रारूप में एक शतक और 9 अर्धशतक लगा चुकी हैं।
वह विश्व की चौथी सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है हरमनप्रीत का रिकॉर्ड?
हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टी-20 मैच खेले हैं और वह 28.00 की औसत से 728 रन बनाने में कामयाब रही हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन रहा है।
महिला टी-20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत ने 20 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने अपने 3,000 रन पूरे कर लिए थे। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी हैं।