महिला टी-20 विश्व कप: श्रीलंका को मिली लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। श्रीलंका ने बांग्लादेश टीम को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना पाई। जवाब में श्रीलंका ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने ऐसे जीता मुकाबला
बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मुर्शिदा खातून खाता खोले बिना रन आउट हो गईं। शमीमा सुल्ताना ने 20 और सोभना मोस्टरी ने 29 रन बनाए। निगार सुल्ताना के बल्ले से 28 रन तो निकले, लेकिन कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाई। श्रीलंका को भी पहला झटका जल्दी लगा और चमारी अटापट्टू 15 रन बनाकर आउट हुईं। हर्षिता मदावी (69) और नीलाक्षी डी सिल्वा (41) के बीच 104 रन की साझेदारी हुई और श्रीलंका ने मैच जीत लिया।
श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी
श्रीलंका की सभी गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। ओशादी रणसिंघे ने 4 ओवर में 23 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। कप्तान अटापट्टू ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट और इनोका राणावीरा ने भी 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट झटका। अचिनी कुलसुरिया ने भी दो ओवर गेंदबाजी की और 16 रन दिए। किसी भी गेंदबाज के सामने बांग्लादेश की बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट लगाने में नाकाम रही।
'प्लेयर ऑफ द मैच' हर्षिता के आंकड़े
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहीं हर्षिता का टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिए तीसरा अर्धशतक था। उन्होंने 50 गेंद का सामना करते हुए 69 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 138 का रहा। उनके बल्ले से आठ चौके और एक छक्का निकला। उन्होंने 35 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 20.89 की औसत से 585 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 91.55 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 रन है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसे मिली थी श्रीलंका को जीत
श्रीलंका ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को ने 3 रन से हराया था। अटापट्टू ने 68 रन की शानदार पारी खेली थी, वहीं इनोका राणावीरा ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके थे। 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली गेंद से ही संघर्ष करती नजर आई थी। सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड ने 18 रन बनाने के लिए 23 गेंद ली थी। कप्तान सुने लूस ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए थे।