महिला टी-20 विश्व कप: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराया
महिला टी-20 विश्व कप का शानदार आगाज हो गया है। पहला मुकाबला श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला गया और पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। मेजबाज दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका ने 3 रन से हरा दिया। कप्तान चमारी अटापट्टू ने 68 रन की शानदार पारी खेली। वहीं इनोका राणावीरा ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही श्रीलंका की पारी?
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हर्षिता मदावी 20 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गईं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं विशमी गुणरत्ने ने 34 गेंद में 35 रन बनाए। उन्होंने अटापट्टू के साथ 86 रन की साझेदारी निभाई। अटापट्टू ने 50 गेंदों का सामना किया और 12 चौके की मदद से 68 रन बनाए। इसी पारी के दम पर श्रीलंका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 का स्कोर बनाया।
दक्षिण अफ्रीका ऐसे हारी मुकाबला
130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली गेंद से ही संघर्ष करती नजर आई। सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड ने 18 रन बनाने के लिए 23 गेंद ले लिए। कप्तान सुने लूस ने सबसे ज्यादा 27 गेंद का सामना करते हुए 28 रन बनाए। उनका साथ किसी भी बल्लेबाज ने नहीं दिया। मारिजैन कप्प (11), ऐनी बॉश (0), नादिन डी क्लार्क (7) और विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता (15) रन पर आउट हुईं और मुकाबला हार गई।
श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी
श्रीलंका की सभी गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। राणावीरा ने 4 ओवर में 18 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ओशादी रणसिंघे ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट और सुगंधिका कुमारी ने भी 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके। अचिनी कुलसुरिया ने भी किफायती गेंदबाजी की और 3 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए। किसी भी गेंदबाज के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट लगाने में नाकाम रहे।
अटापट्टू के आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं अटापट्टू का टी-20 क्रिकेट में करियर शानदार रहा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 105 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 21.94 की औसत से 2,238 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 102.52 का रहा है। अटापट्टू का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 297 चौके और 41 छक्के लगाए हैं।