महिला टी-20 विश्व कप, सेमीफाइनल: इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, ये बने रिकॉर्ड्स
महिला टी-20 विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 6 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां उसका मुकाबले ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से रविवार को होगा। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हराया था। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम की ओर से तजमिन ब्रिट्स (68) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 165 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से नताली स्कीवर ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से अयाबोंगा खाका (4/29) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम (पुरुष और महिला) पहली बार किसी विश्व कप (वनडे और टी-20) के फाइनल में पहुंची है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार आठवीं बार महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल खेलेगी।
इंग्लैंड ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
डेनिएल व्याट (34) और सोफिया डंकले (28) की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 53 रन जोड़कर टीम को मजबूत किया। हालांकि, इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ा गई और 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद अनुभवी हीथर नाइट (31) और स्कीवर (40) ने टीम को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी हुई।
तजमिन ब्रिट्स की तूफानी पारी में दिया टीम को सहारा
दाएं हाथ की बल्लेबाज ब्रिट्स ने 123.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में शानदार 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए। पहले विकेट के लिए वोल्वार्ड्ट के साथ ब्रिट्स की 96 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूती दी। ब्रिट्स ने अपने ये टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 7वां अर्धशतक जमाया। 32 वर्षीय ब्रिट्स 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.12 की औसत से 783 रन बना चुकी हैं।
ब्रिट्स के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि
ब्रिट्स महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय के एक मैच में 50 से अधिक रन बनाने और 4 से अधिक कैच लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इंग्लिश पारी के दौरान व्याट, डंकले, केप्सी और नताली के कैच लिए।
लौरा वोल्वार्ड्ट के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन पूरे
लौरा वोल्वार्ड्ट ने 120.45 की स्ट्राइर रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने इस पारी के दौरान इस फॉर्मेट में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक जमाया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ यह इस फॉर्मेट में इनका 2 अर्धशतक रहा। वोल्वार्ड्ट के 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29.94 की औसत से 1,018 रन हैं।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ब्रिट्स (7) इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से संयुक्त रूप से तीसरी सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। वोल्वार्ड्ट टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका की ओर से 7वीं सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने च्लोए ट्रायॉन (1,011) को पीछे छोड़ दिया है। एक्लेस्टोन (24) महिला टी-20 विश्व कप मैचों में इंग्लैंड की ओर से दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं, उन्होंने नताली स्कीवर (23) को पछाड़ा।