Page Loader
महिला टी-20 विश्व कप: हरमनप्रीत कौर ने जड़ा 14वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 
हरमनप्रीत कौर ने अच्छी पारी खेली (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

महिला टी-20 विश्व कप: हरमनप्रीत कौर ने जड़ा 14वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 

Oct 13, 2024
11:37 pm

क्या है खबर?

महिला टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी (54) खेली है। भारतीय कप्तान ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा। इस शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम को मुकाबले में हार मिली। ऐसे में आइए भारतीय कप्तान की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पारी

कैसी रही हरमनप्रीत की पारी और साझेदारी?

हरमनप्रीत ने 44 गेंदों का सामना किया और 54 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 114.89 की रही। हरमनप्रीत ने दीप्ति शर्मा के साथ 55 गेंदों में 63 रन की साझेदारी निभाई। एक समय ऐसा लगा ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम को मैच में जीत दिला देंगी। हालांकि, दीप्ति 25 गेंदों में 29 रन बनाने के बाद आउट हो गईं। इसके बाद पूजा वस्त्राकर के साथ हरमनप्रीत ने 18 गेंदों में 28 रन जोड़े।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल के हैं हरमनप्रीत के आंकड़े 

हरमनप्रीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 मुकाबलों की 23 पारियों में 29.06 की औसत से 843 रन बना चुकी हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन रहा है। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं।

करियर

कैसा रहा है हरमनप्रीत का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

हरमनप्रीत ने साल 2009 में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। वह अब तक 177 मैच खेल चुकी हैं। इसकी 157 पारियों में 34 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 29.07 की औसत से 3,576 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन रहा है। हरमनप्रीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (578) बनाने वाली बल्लेबाज भी बन गईं हैं।