LOADING...
महिला टी-20 विश्व कप 2026: 14 जून को खेला जाएगा भारत- पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 
भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

महिला टी-20 विश्व कप 2026: 14 जून को खेला जाएगा भारत- पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 

Jun 18, 2025
04:44 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2026 महिला टी-20 विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जो इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून को एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जिसकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी अपना अभियान 14 जून को एजबेस्टन में ही चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगी। आइए टूर्नामेंट से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां जान लेते हैं।

ग्रुप

2 ग्रुप में होंगी सभी टीमें 

2026 टी-20 विश्व कप में कुल 2 ग्रुप होंगे, जिनमें प्रत्येक में 6 टीमें शामिल होंगी। ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और दो क्वालीफायर टीमें होंगी। वहीं ग्रुप-2 में पिछले बार की चैंपियन टीम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और 2 अन्य क्वालीफायर टीमें शामिल हैं। हर ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड मैदान पर खेला जाएगा।

स्टेडियम

7 स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले 

2026 महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड के 7 प्रतिष्ठित स्टेडियम- लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार, 12 जून से होगी और यह 24 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य महिला क्रिकेट को वैश्विक खेल मंच पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना है और खेल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है।

बयान

इंग्लैंड की कप्तान ने कही ये बात 

नेट साइवर-ब्रंट ने आगामी टूर्नामेंट को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की और कहा कि यह प्रतियोगिता खेल के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगी। उन्होंने कहा, "यह हमारे खेल के लिए एक बड़ा क्षण होगा और युवाओं को प्रेरित करने का शानदार अवसर भी।" वहीं, टूर्नामेंट डायरेक्टर बेथ बैरेट-वाइल्ड ने भी इस आयोजन को महिला क्रिकेट की छवि बदलने वाला बताया। उन्होंने कहा, "हमें विश्व स्तरीय महिला खिलाड़ी देखने को मिलेंगी, जो लाखों दर्शकों के सामने अपना दमखम दिखाएंगी।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें शेड्यूल