महिलाओं के टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी
महिलाओं का टी-20 विश्व कप 2024 इस बार 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 अक्टूबर को करेगी। इस बार कंगारू टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली संभालेंगी और ताहलिया मैकग्राथ उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। आइए ऑस्ट्रेलिया टीम के कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी के बारे में जानते हैं।
ग्रुप-A में मौजूद है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया 5 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 8 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 11 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच शारजाह में जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच दुबई में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी ग्रुप मैच में 13 अक्टूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के यह सभी ग्रुप मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।
टी-20 विश्व कप के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप की टीम में टायला व्लामिन्क, फोबे लिचफील्ड और सोफी मोलिन्यूक्स को भी मौका मिला है। ये तीनों खिलाड़ी पहली बार विश्व कप में खेलने के लिए तैयार हैं। टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, टेयला व्लामिनक और जॉर्जिया वेयरहैम।
अपने सातवें खिताब की तलाश में होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
अब तक टी-20 विश्व कप के कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सर्वाधिक 6 (2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023) खिताब जीते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज 1-1 बार विजेता रही है। इंग्लिश टीम 2009 में खेले गए पहले संस्करण में और कैरेबियाई टीम 2016 में खेले गए पांचवें संस्करण में चैंपियन बनी थी। ऑस्ट्रेलिया लगातार चौथी बार विजेता बनने का प्रयास करेगी।
इन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने 32 मैचों में 39.68 की औसत और 112.72 की स्ट्राइक रेट से 992 रन बनाए हैं। हीली ने 39 मैचों में 28.51 की औसत और 128.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 941 रन बनाए हैं। बेथ मूनी ने 608 रन बनाए हैं। टी-20 विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी लैनिंग ने खेली है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ 65 गेंदों पर 193.84 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए थे।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट मेगन शूट और एलिसी पेरी ने चटकाए हैं। शूट ने 24 मैचों में 12.27 की औसत के साथ 40 विकेट लिए हैं। पेरी ने 42 मैचों में 17.67 की औसत के साथ 40 सफलताएं हासिल की हैं। एश्ले गार्डनर ने 18 मैचों में 14.25 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। गार्डनर और जूली हंटर 5 विकेट हॉल लेने वाली गेंदबाज हैं।