विमेंस प्रीमियर लीग: बेन सॉयर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुख्य कोच बनाया
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड महिला टीम के मौजूदा कोच और ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को मुख्य कोच की जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी ने सौंपी गई है। सॉयर द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी बर्मिंघम फीनिक्स के कोच हैं। वे ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के सहायक कोच भी रह चुके हैं। महिला बिग बैश लीग (BBL) में वह सिडनी सिक्सर्स के भी मुख्य कोच रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर ने की घोषणा
RCB के क्रिकेट ऑपरेशन डायरेक्टर माइक हेसन ने कहा, "सॉयर ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन विश्व कप जीते हैं। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के साथ BBL का खिताब भी जीता है। उनकी टीम ने द हंड्रेड का फाइनल खेला था। वह 20 से अधिक सालों से महिला क्रिकेट से जुड़े हैं और महिलाओं के खेल को अच्छी तरह से जानते हैं और खिलाड़ियों को भी अच्छी तरह से जानते हैं। वह नीलामी से पहले हमारी तैयारियों में भी शामिल रहे हैं।"
पूरी कोचिंग टीम तैयार
RCB ने मालोरन रंगराजन को सहायक कोच बनाया है। वीआर वनिता टीम की फील्डिंग कोच होंगी, वहीं आरएक्स मुरली को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। टूर्नामेंट के लिए टीम मैनेजर और डॉक्टर डॉ हरिनी होंगी, जबकि नवनीता गौतम हेड एथलेटिक थेरेपिस्ट होंगी, हुजेफा तालिब स्ट्रेंथ एंड एक्लेमाइटेजशन कोच, सब्यसाची साहू हेड फिजियो और सौम्यदीप पायने ऑपरेशन हेड के तौर पर काम करेंगे। WPL का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में आयोजित होगा।
सानिया मिर्जा होंगी टीम की मेंटोर
भारत की पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को RCB ने अपना मेंटोर (उपदेशक) बनाया है। सानिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में अपना आखिरी टेनिस टूर्नामेंट खेला था। रोहन बोपन्ना के साथ उनकी जोड़ी फाइनल मुकाबले में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से हार गई थी। RCB ने नीलामी में छह विदेशियों समेत 18 खिलाड़ियों के साथ अपना दल पूरा किया था। सानिया टीम से जुड़ने के बाद काफी खुश हैं।
RCB की पूरी टीम
स्मृति मंधाना को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। RCB ने टीम का संतुलन बनाने के लिए ऑलराउंडर्स पर अधिक भरोसा जताया है। 18 सदस्यीय दल में नौ खिलाड़ी ऑलराउंडर्स शामिल हैं। विकेटकीपर्स: ऋचा घोष और इंद्राणी रॉय। बल्लेबाज: स्मृति मंधाना और दिशा कासत। ऑलराउंडर्स: सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन नीकेर्क और पूनम खेमनार। गेंदबाज: रेणुका सिंह और प्रीति बोस।