
WPL 2025 नीलामी: डिएंड्रा डॉटिन को गुजरात जायंट्स ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की नीलामी में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को 1.70 करोड़ रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा है।
वेस्टइंडीज की इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये तय किया हुआ था।
डॉटिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में शतक जड़ दिया था। वह एक अच्छी तेज गेंदबाज भी हैं।
करियर
डॉटिन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
डॉटिन ने अब तक 132 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 130 पारियों में 26.08 की औसत से 2,817 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112* रन रहा है।
गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 132 मैच में 18.32 की औसत से 67 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/5 का रहा है।
जानकारी
बिग बैश लीग में डॉटिन का प्रदर्शन
महिला बिग बैश लीग में डॉटिन ने 56 मैच में 934 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 28.80 की औसत से 41 विकेट झटके हैं। महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने 11 मैच में 326 रन बनाए। इसके अलावा 2 विकेट भी लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
डिएंड्रा डॉटिन अनुभवी खिलाड़ी हैं
A whopping INR 1.70 Crore first buy of the #TATAWPLAuction 2025 🔨💰
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 15, 2024
Deandra Dottin is all set to play for Gujarat Giants 🧡 in the #TATAWPL@Giant_Cricket pic.twitter.com/Pl4wV6j6fi