
WPL 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सूची की घोषणा, 165 क्रिकेटरों पर लगेगी बोली
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सूची जारी कर दी है।
लीग के दूसरे संस्करण के लिए नीलामी 9 दिसंबर, 2023 को मुंबई में होनी प्रस्तावित है। कुल 165 क्रिकेटरों के लिए नीलामी में शामिल होने के लिए तैयार है।
5 टीमों के पास अधिकतम 30 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें 9 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
नीलामी में 56 कैप्ड और 109 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल
नीलामी में शामिल होने वाली 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय हैं और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं।
नीलामी में शामिल होने वाली कुल 165 खिलाड़ियों में से 56 कैप्ड खिलाड़ी हैं और 109 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
नीलामी में 50 लाख रुपये उच्चतम आधार मूल्य है जिसमें 2 खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन और किम गार्थ शामिल हैं। 4 खिलाड़ी 40 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी सूची में हैं।
ट्विटर पोस्ट
WPL 2024 के लिए नीलामी 9 दिसंबर को होगी
🚨 NEWS 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 2, 2023
The second edition of the #TATAWPL Auction list is out with a total of 165 cricketers set to go under the gavel on 9th December 2023 in Mumbai 🔨
All the details 🔽 https://t.co/uBJyiOxEFJ
रिपोर्ट
ये खिलाड़ी एक बार फिर आजमाएंगी नीलामी में अपना भाग्य
श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू, भारत की फिनिशर वेदा कृष्णमूर्ति, इंग्लैंड की विस्फोटक सलामी डैनी व्याट और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोएबे लीचफील्ड भी नीलामी में अपनी किस्मत आजमाएंगी।
इसके अलावा न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली ताहुहू 30 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में शामिल होंगी।
टैमी ब्यूमोंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेणी के तहत नामांकन कराया है। पिछली बार इन सभी खिलाड़ियों को नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था।
रिपोर्ट
फ्रेंचाइजियों ने कुल 29 खिलाड़ियों को किया रिलीज
नीलामी से पहले हाल ही में 5 फ्रेंचाइजियों ने 21 विदेशी समेत 60 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा था।
खराब प्रदर्शन के बाद 29 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया था।
गुजरात जायंट्स (GT) ने सभी 5 फ्रेंचाइजियों में से सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया था और 8 खिलाड़ियों को बरकरार रखा था।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने टीम के अधिकांश सदस्यों को बरकरार रखा और केवल 3 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया था।
रिपोर्ट
हरमनप्रीत की कप्तानी में MI ने जीता था पहला खिताब
WPL के पहले संस्करण का खिताब मुंबई इंडियंस (MI) ने जीता था। अनुभवी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में MI ने फाइनल में DC को हराया था।
DC की कप्तान मेग लैनिंग ने 9 मैचों में 49.28 की औसत से सबसे अधिक 345 रन बनाए थे।
MI की हेली मैथ्यूज और यूपी वारियर्स (UPW) की सोफी एक्लेस्टोन 16-16 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थी।
रिपोर्ट
पहले संस्करण की सबसे महंगी खिलाड़ी थी मंधाना
WPL का पहला संस्करण काफी सफल रहा था। महिला क्रिकेट में इस लीग को एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना लीग के पहले संस्करण की नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी रही थीं।
उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 3.4 करोड़ रुपये खर्च कर अपने दल में शामिल किया था।
नताली स्कीवर और एश्ले गार्डनर संयुक्त रूप से लीग की सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी (प्रत्येक 3.20 करोड़ रुपये) बनी थीं।