
ICC महिला वनडे रैंकिंग: हरमनप्रीत कौर पांचवें स्थान पर पहुंची, मंधाना छठे नंबर पर
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वनडे रैंकिंग में सुधार किया है।
मंगलवार को जारी ICC महिला वनडे रैंकिंग में हरमनप्रीत आठ पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं।
हरमनप्रीत के नेतृत्व में ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
आइये जानते हैं ICC रैंकिंग में अन्य खिलाड़ियों की स्थिति के बारे में।
प्रदर्शन
इंग्लैंड में यादगार रहा हरमनप्रीत का प्रदर्शन
इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में हरमनप्रीत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था।
हरमनप्रीत ने कैंटरबरी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 111 गेंदों में नाबाद 143 रनों की यादगार पारी खेली थी। ये उनका वनडे में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।
हरमनप्रीत सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थी। उन्होंने तीन पारियों में ही 221 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था।
बल्लेबाजी
वनडे बल्लेबाजी महिला रैंकिंग
महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की स्मृति मंधाना को भी इंग्लैंड में किए अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। वे चार पायदान ऊपर चढ़कर छठवें नंबर पर पहुंच गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली सूची में पहले नंबर पर है। उसके बाद बेथ मूनी (दूसरे), लौरा (तीसरे), नतालिया (चौथे) का नंबर है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की लेनिंग (सातवें) और हैंस (आठवें), न्यूजीलैंड की एमी (नौवें), श्रीलंका की चमारी (10वें) टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।
गेंदबाजी
वनडे गेंदबाजी महिला रैंकिंग
महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय जगह बनाने में कामयाब रही हैं।
झूलन गोस्वामी ने पांचवें स्थान के साथ अपने करियर का समापन किया है। राजेश्वरी गायकवाड़ नौवें नंबर पर हैं।
सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड की सोफी ने कब्जा जमाया है। इसके बाद दूसरे (जेस, ऑस्ट्रेलिया) तीसरे (मेगन, ऑस्ट्रेलिया), चौथे (शाबनीम, दक्षिण अफ्रीका) नंबर पर हैं।
सूची में हेली को छठा, क्रॉस को सातवां, एयाबोंगा को आठवां और केप को 10वां स्थान मिला है।
ऑलराउंडर्स
वनडे ऑलराउंडर्स महिला रैंकिंग
महिला वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में टॉप-10 में भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं झूलन ने नौवें नंबर के साथ करियर का समापन किया है।
वेस्टइंडीज के कप्तान हेले मैथ्यूज पहली बार रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। हेले ने न्यूजीलैंड सीरीज जीत (2-1) में 88 रन बनाकर और पांच विकेट लिए थे।
एलिसा दूसरे, नतालिया तीसरे, अमेलिया चौथे, केप पांचवें, गार्डनर छठे, जेस आठवें, ब्रंट 10वें नंबर पर हैं।