ICC वनडे रैंकिंग: बल्लेबाजों में पूनम राउत ने टॉप-20 में बनाई जगह, जानिए रैंकिंग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाली भारत की पूनम राउत को ICC वनडे रैंकिंग में फायदा पंहुचा है। मंगलवार को जारी हुई महिलाओं की ताजा वनडे रैंकिंग में पूनम टॉप-20 में पहुंचने में सफल रही हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली सात अंको की छलांग लगाकर शीर्ष रैंकिंग वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाया था। एक नजर डालते हैं रैंकिंग पर।
टॉप-10 में शामिल हैं सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पूनम ने क्रमशः 62*, 77 और 104* के स्कोर किए हैं। वह आठ अंको की छलांग लगाने के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में 18वें पायदान पर आ गई है। वहीं स्मृति 719 रेटिंग अंको के साथ सातवें स्थान पर है और भारत की शीर्ष रैंकिंग महिला खिलाड़ी है। भारतीय कप्तान मिताली नौवें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ उपकप्तान हरमनप्रीत कौर दो स्थानों के फायदे के साथ 15वें पायदान पर आ गई हैं।
ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
लिजेल ली (773), टैमी ब्यूमोंट (765), मेग लैनिंग (749), स्टेफनी टेलर (746), एलिसा हीले (741), एमी सटरथवेट (740), स्मृति मंधाना (719), लौरा वोल्वार्ड्ट (699), मिताली राज (693) और एलिसे पेरी (691)।
तीन भारतीय गेंदबाज हैं टॉप-10 में शामिल
बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ को चार स्थानों का फायदा पंहुचा है और वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 18वें पायदान पर पहुंच गई है। अनुभवी तेज गेंदबाज झुलन गोस्वामी 687 रेटिंग अंको के साथ पांचवे स्थान पर है। उनके अलावा पूनम यादव और शिखा पांडे टॉप-10 में शामिल अन्य भारतीय गेंदबाज हैं। बता दें पूनम आठवें और शिखा दसवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की जेस जॉनसन शीर्ष रैंकिंग वाली महिला गेंदबाज है।
ये हैं टॉप-10 गेंदबाज
जेस जॉनसन (804), मेगन शुट्ट (735), शबनम इस्माइल (733), मरिजने कप्प (725), झुलन गोस्वामी (687), एलिसे पेरी (666), कैथरीन ब्रंट (655), पूनम यादव (654), अयबोंगा खाका (651) और शिखा पांडे (623)