महिला क्रिकेट: भारत की ओर से वनडे में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक
बीते मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 233 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने स्मृति मंधाना के शतक की बदौलत हासिल किया। मंधाना सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाली भारतीय महिला बन गई। आइए इन बल्लेबाजों की सूची पर नजर डालते हैं।
स्मृति मंधाना (8 शतक)
मंधाना ने 88 वनडे मैचों की 88 पारियों में 8 शतक लगा लिए हैं। उन्होंने शतकों के मामले में लौरा वोल्वार्ड्ट, कैरेन रोल्टन, स्टेफनी टेलर और सोफी डिवाइन की बराबरी की है। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 45.00 की उम्दा औसत के साथ 3,690 रन बनाए हैं। वह 8 शतक के अलावा 27 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 136 रन रहा है।
मिताली राज (7 शतक)
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने अपने वनडे करियर का अंत 7 शतकों के साथ किया था। उन्होंने 2 दशक से ज्यादा के अंतरराष्ट्रीय करियर में 232 वनडे मैच खेले, जिसमें 50.68 की औसत से 7,805 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 125* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 64 अर्धशतक लगाए थे। वह महिलाओं में वनडे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनानी वाली बल्लेबाज हैं। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 6,000 रन भी नहीं बना सकी है।
हरमनप्रीत कौर (6 शतक)
मौजूदा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 50 ओवर प्रारूप में कुल 6 शतक लगाए हैं। वह मिताली और मंधाना के बाद भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं। हरमनप्रीत ने अपने डेढ़ दशक लम्बे वनडे करियर में अब तक 135 मैचों में 38.00 की औसत और 73.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,648 रन बनाए हैं। इस बीच नाबाद 171 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
पूनम राउत (3 शतक)
भारत की सलामी बल्लेबाज रहीं पूनम राउत इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 73 वनडे की 73 पारियों में 3 शतक लगाए थे। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में 34.83 की औसत और 58.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,293 रन बनाए थे। इस प्रारूप में नाबाद 109 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। पूनम के बाद भारत की थिरुश कामिनी ने 2 शतक लगाए थे।