महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तितास साधु ने चटकाए 4 विकेट, जानिए आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तितास साधु ने सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकट अपने नाम किए। उन्होंने एक ही ओवर में एक के बाद एक 2 झटके देते हुए कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उनकी गेंदबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया टीम की रन गति कम हो गई और वह तेजी से रन नहीं बना पाई। आइए तितास के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही तितास की गेंदबाजी?
कंगारू टीम ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 3 ओवर में 28 रन तक पहुंचा दिया था। उसी दौरान गेंदबाजी पर आई तितास ने बेथ मूनी (17) को कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट कर दिया। इसके बाद तितास ने ताहलिया मैकग्राथ (0), एश्ले गार्डनर (0) और एनाबेल सदरलैंड (12) को भी आउट किया। तितास ने अपने कोटे के 4 ओवर में 4.43 की इकॉनमी से 17 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।
कैसा रहा है तितास का करियर?
तितास ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज सितंबर 2023 में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने 5 टी-20 मैचों में 4.07 की इकॉनमी से 8 विकेट चटकाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। इसके अलावा वह इन मैचों में 1 पारी में केवल 2 ही रन बना सकी है। वह अभी वनडे डेब्यू नहीं कर पाई है। विशेषज्ञ उनमें भविष्य के और अधिक संभावनाएं देख रहे हैं।