महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में इकलौते टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
अब दोनों देश आपस में वनडे और टी-20 सीरीज में प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे। टी-20 सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी, 2024 से हो जाएगी।
भारतीय टीम टी-20 प्रारूप में कंगारू टीम के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करने का प्रयास करेगी।
आइए सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
भारत
ऐसी है भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना डेब्यू करने वाली श्रेयंका पाटिल और मिन्नू मणि भी टीम में चुनी गई हैं।
टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा और मिन्नू मणि।
ऑस्ट्रेलिया
हीली की कप्तानी में ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत टीम चुनी है। एलिसा हीली की कप्तानी में 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी फोबे लिचफील्ड को भी मौका मिला है। उन्होंने अब तक सिर्फ 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है।
ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम: डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 31 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 23 मैच कंगारू टीम ने जीते हैं और 7 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। इनके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विरुद्ध टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 196 रन और सबसे कम स्कोर 89 रन बनाया है।
आखिरी बार विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया था।
आंकड़े
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
दोनों देशों के बीच टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन मूनी ने बनाए हैं। उन्होंने भारत के विरुद्ध 22 टी-20 मैचों में 48.05 की औसत से 817 रन बनाए हैं।
हरमनप्रीत और मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी-20 में क्रमशः 780 और 625 रन बनाए हैं।
पेरी ने भारत के खिलाफ 26 टी-20 मैचों में 5.55 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए हैं।
दीप्ति शर्मा ने कंगारू टीम के विरुद्ध 7.33 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए हैं।
प्रसारण
कब और कहां देखें मैच?
5 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद दूसरा टी-20 मैच 7 जनवरी को और तीसरा टी-20 मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा।
ये पूरी टी-20 सीरीज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेली जाएगी।
ये तीनों टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। इस सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप के माध्यम से किया जाएगा।