Page Loader
महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शफाली वर्मा ने जड़ा 8वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े
शफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शफाली वर्मा ने जड़ा 8वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Jan 05, 2024
10:19 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शफाली वर्मा ने सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (64*) जमाया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 8वां और कंगारू टीम के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 32 गेंदों में पूरा कर लिया। उनकी पारी की बदौलत भारत ने आसानी से मैच जीत लिया। आइए शफाली की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पारी

कैसी रही शफाली की पारी?

शफाली सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरीं और सिर्फ 44 गेंद में नाबाद 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 145.45 की रही। पहले विकेट के लिए शफाली ने स्मृति मंधाना (54) के साथ 92 गेंद में 137 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। इस साझेदारी के दम पर ही भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली।

करियर

कैसा रहा है शफाली का टी-20 करियर?

शफाली ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2019 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 66 मुकाबले खेले हैं और 24.65 की औसत से 1,578 रन बनाने में कामयाब रही हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 130.52 की रही है। शफाली के अपने करियर अभी तक कोई शतक नहीं जमा पाई है। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 73 रन का रहा है। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 191 चौके और 55 छक्के लगा चुकी हैं।

मुकाबला

भारत ने ऐसे जीता मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 33 रन तक 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। फोएबे लिचफील्ड ने सर्वाधिक स्कोर (49) रन बनाया। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। एलिस पेरी के बल्ले से 30 गेंद में 37 रन निकले। भारत के लिए तितास साधु ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम ने शफाली और मंधाना की पारियों के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।