महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: फीबी लिचफील्ड ने जड़ा तीसरा वनडे अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (78) जड़ा।
यह उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 66 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने शुरुआत से भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए। उनकी पारी की बदौलत ही कंगारू टीम पूरे समय मैच में बनी रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही लिचफील्ड की पारी और साझेदारी?
भारत से मिले 283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम को पारी की तीसरी ही गेंद पर एलिसा हीली (0) के रूप में झटका लग गया था।
उसके बाद लिचफील्ड ने एलिस पेरी (75) के साथ दूसरे विकेट के लिए 148 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।
उन्होंने 89 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। वह स्नेह राणा का गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटीं।
करियर
लिचफील्ड का अंतरराष्ट्रीय करियर
20 साल की लिचफील्ड ने अब तक 12 वनडे मैचों में करीब 53 की औसत और 86 की स्ट्राइक रेट से 422 रन बना चुकी हैं।
उन्होंने 3 अर्धशतक के अलावा 1 शतक जमा रखा है। इस दौरान 106 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
इसी तरह 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 49.50 की बल्लेबाजी औसत और 220.00 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए हैं।
वह 2 टेस्ट की 4 पारियों में 87 रन भी बना चुकी हैं।