Page Loader
महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी 
28 दिसंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज (तस्वीर: एक्स/@ICC)

महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी 

Dec 25, 2023
07:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते रविवार (24 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ इकलौते टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 75 रन के छोटे से लक्ष्य को भारत ने मैच के चौथे दिन के दौरान आसानी से हासिल किया। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 28 दिसंबर से खेली जाएगी। आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

भारत

भारत की वनडे टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मिला मौका 

श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, मन्नत कश्यप और साइका इशाक को वनडे टीम में मौका मिला है। पाटिल, साधु और इशाक हाल ही में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलती हुई नजर आई थीं। भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा और हरलीन देओल।

ऑस्ट्रेलिया

ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम 

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो हाल ही में भारत के खिलाफ इकलौते टेस्ट में खेलते हुए नजर आए थे। अनुभवी एशले गार्डनर, एलिसे पेरी और कप्तान एलिसा हीली जैसे बड़े नामों के साथ ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम: डार्सी ब्राउन, हीदर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, एलिसा हीली (कप्तान), जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम।

हेड-टू-हेड

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा 

अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 50 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 40 मैच कंगारू टीम ने जीते हैं और 10 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विरुद्ध वनडे में सर्वोच्च स्कोर 332 रन और सबसे कम स्कोर 77 रन बनाया है। आखिरी बार दोनों टीमें विश्व कप 2022 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

दोनों देशों के बीच वनडे मैचों में सर्वाधिक रन मिताली राज ने बनाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने 37 मैचों में 34.03 की औसत से 1,123 रन बनाए हैं। हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 वनडे में 51.18 की औसत से 563 रन बनाए हैं। पेरी ने भारत के विरुद्ध 21 वनडे में 471 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 32 विकेट लिए हैं। पूजा वस्त्राकर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने कंगारू टीम के विरुद्ध 6-6 विकेट लिए हैं।

कब और कहां

कब और कहां देखें मैच?

28 दिसंबर को होने वाले पहले मैच के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 30 दिसंबर को दूसरा वनडे और 2 जनवरी, 2024 को तीसरा वनडे खेला जाएगा। ये पूरी वनडे सीरीज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेली जाएगी। ये तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। इस सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप के माध्यम से किया जाएगा।

पोल

क्या वनडे सीरीज को भी जीतने में सफल हो पाएगी भारतीय महिला टीम?