महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी-20 मैच 9 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा। बीते रविवार (7 जनवरी) को दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल की थी। अब तीसरा और आखिरी टी-20 मैच परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है। आइए इस मैच की प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
अपने बल्लेबाजों ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी भारतीय टीम
दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया था। इस समय खराब फॉर्म में चल रही कप्तान हरमनप्रीत कौर महज 6 रन बनाकर आउट हो गई थी। शफाली वर्मा भी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। मेजबान टीम निर्णायक मैच में अपने प्रमुख बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह और तितास साधु।
बिना बदलाव के उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे टी-20 में किम गार्थ और जॉर्जिया वेयरहैम ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी में अनुभवी एलिसे पेरी ने नाबाद 34 रन बनाते हुए जीत दिलाई थी। जीत कर आई हुई मेहमान टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ और मेगन शुट्ट।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 33 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 24 मैच कंगारू टीम ने जीते हैं और 8 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। इनके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 2 टी-20 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विरुद्ध टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 196 रन और सबसे कम स्कोर 89 रन बनाया है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
हरमनप्रीत ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 160 मैचों में 27.83 की औसत और 106.47 की स्ट्राइक रेट से 3,201 रन बनाए हैं। वह वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (3,236) को पीछे छोड़ सकती हैं। दीप्ति ने 113 मैचों में 6.05 की इकॉनमी रेट से 112 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में सोफी डिवाइन (113) से आगे निकल सकती हैं। रोड्रिगेज ने 91 मैचों में 1,942 रन बनाए हैं। वह अपने 2,000 रन पूरे कर सकती हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋचा घोष और एलिसा हीली (उपकप्तान)। बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी और फोएबे लिचफील्ड। ऑलराउंडर्स: एश्ले गार्डनर और दीप्ति शर्मा। गेंदबाज: किम गार्थ, तितास साधु और रेणुका ठाकुर सिंह। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच यह मैच 9 जनवरी (मंगलवार) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।