Page Loader
महिला एशिया कप 2024: हर्षिता समरविक्रमा ने भारत के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
हर्षिता समरविक्रमा ने खेली मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)

महिला एशिया कप 2024: हर्षिता समरविक्रमा ने भारत के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Jul 28, 2024
06:48 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा ने महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद मैच जिताऊ अर्धशतक (69) जड़ा। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा और भारत के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 43 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत ही श्रीलंका ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर पहली बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।

बल्लेबाजी

कैसी रही हर्षिता की पारी और साझेदारी?

166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को 7 रन पर पहला झटका लग गया था। उसके बाद बल्लेबाजी पर आईं हर्षित ने चमारी अट्टापट्टू (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई। अट्टापट्टू के आउट होने के बाद हर्षिता ने कविशा दिलहारी (30*) के साथ नाबाद 73 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। हर्षिता 51 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहीं।

करियर

कैसा रहा है हर्षिता का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

हर्षिता ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में आयरलैंड महिला क्रिेकट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 63 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 59 पारियों में 13 बार नाबाद रहते हुए 1,312 रन बनाए हैं। उनकी औसत 28.52 की रही है। उन्होंने 95.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। हर्षिता अपने करियर में 6 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 रन का रहा है।