
विमेंस प्रीमियर लीग: मुंबई ने कोचिंग स्टाफ का किया ऐलान, झूलन गोस्वामी को दो बड़ी जिम्मेदारी
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी कोचिंग स्टाफ की घोषणा कर दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को गेंदबाजी कोच और मेंटोर बनाया गया है।
वहीं इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
इसी तरह तृप्ति चंदगडकर टीम मैनेजर होंगी और देविका पलशिकार बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी निभाएंगी।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
करियर
कैसा रहा है झूलन गोस्वामी का करियर
झूलन ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 17.36 की औसत से 44 विकेट अपने नाम किए हैं। वह दो बार 4 विकेट और तीन बार 5 विकेट लेने में सफल रही हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 204 मैच खेले हैं और 22.04 की औसत से 255 विकेट ले चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/31 विकेट रहा है।
टी-20 क्रिकेट में इस पूर्व खिलाड़ी ने 68 मैच में 21.94 की औसत से 56 विकेट झटके हैं।
आंकड़े
चार्लोट एडवर्ड्स के आंकड़े
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान एडवर्ड्स 23 टेस्ट खेल चुकी हैं और 44.10 की औसत से 1,676 रन बनाने में कामयाब रही हैं। वनडे में उन्होंने 191 मुकाबलों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है और 38.16 की औसत से 5,992 रन बना चुकी हैं।
टी-20 में उन्हें 95 बार खेलने का मौका मिला और उन्होंने 32.97 की औसत से 2,605 रन बनाए।
टेस्ट में 12, वनडे में 54 और टी-20 क्रिकेट में वह 9 विकेट ले चुकी हैं।
गुजरात
गुजरात जायंट्स को भी मिल गया है मुख्य कोच
ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स को WPL में गुजरात जायंट्स ने अपना मुख्य कोच बनाया है। टीम ने गेंदबाजी कोच नूशिन अल खादीर, बल्लेबाजी कोच तुषार अरोठे और गाव ट्विनिंग को फील्डिंग कोच बनाया गया है।
मिताली राज को टीम ने मेंटर के रूप में शामिल टीम के साथ जोड़ा है।
लीग के लिए 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है। ऐसे में सभी पांच टीमें कोचिंग स्टाफ को जल्द से जल्द जोड़ना चाहती हैं।
टीम
कौन-कौन सी पांच टीमें लेंगी हिस्सा?
अडाणी समूह ने गुजरात स्थित फ्रेंचाइजी को 1,289 करोड़ रुपये में खरीदा है। मुंबई स्थित टीम को मुंबई इंडियंस के मालिकों ने 912.99 करोड़ रुपये में खरीदा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिकों ने बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी को 901 करोड़ रुपये में अपने नाम किया। दिल्ली की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों ने 810 करोड़ रुपये में खरीदा है।
इसी तरह कैप्री ग्लोबल ने लखनऊ स्थित फ्रेंचाइजी ने 757 करोड़ रुपये में खरीदा है।