विमेंस प्रीमियर लीग: हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा है। 33 साल की हरमन के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और वह 2009 से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं। हरमन के पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है तो वह फ्रेंचाइजी की कप्तान भी बनाई जा सकती हैं।
टी-20 क्रिकेट में हरमनप्रीत के आंकड़े
हरमनप्रीत 147 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 132 पारियों में 28.15 की औसत के साथ 2,956 रन बना चुकी हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय हैं। इस फॉर्मेट में एक शतक और नौ अर्धशतक लगाने वाली हरमन विश्व की चौथी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। महिला बिग बैश लीग में हरमन ने 48 मैचों में 41.44 की औसत से 1,119 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे हैं।
वनडे क्रिकेट में हरमप्रीत के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में भी हरमनप्रीत का प्रदर्शन शानदार रहा है। 124 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की 105 पारियों में हरमन 38.18 की औसत के साथ 3,322 रन बना चुकी हैं। इस फॉर्मेट में पांच शतक और 17 अर्धशतक लगाने वाली हरमन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन है। उनका स्ट्राइक रेट 73.13 का है और उन्होंने 325 चौके और 46 छक्के लगा चुकी हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2009 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
हरमनप्रीत के छक्के के कारण हुआ था उनका डोप टेस्ट
हरमनप्रीत लुधियाना के मोगा के छोटे से गांव दुनेके की रहने वाली हैं। साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला विश्व कप के मैच में हरमनप्रीत ने 91 मीटर लंबा छक्का मारा था। इसे देख डोपिंग टीम को आश्चर्य हुआ कि लड़की होकर हरमनप्रीत इतना लंबा छक्का कैसे लगा सकती हैं, लिहाजा उनका डोप टेस्ट किया गया और बैट की जांच भी की गई, लेकिन कुछ भी गलत नहीं निकला।
बिग बैश लीग में खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी
हरमनप्रीत अपना आदर्श वीरेंद्र सहवाग को मानती हैं। वह महिला और पुरुष क्रिकेट में पहली ऐसी खिलाड़ी थीं जिन्होंने बिग बैश लीग में किसी टीम के साथ अनुबंध किया था। वह साल 2016 में सिडनी थंडर की टीम का हिस्सा थी। नवंबर 2016 में मिताली राज की जगह हरमनप्रीत को टी-20 क्रिकेट की कप्तानी दे दी गई थी। उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच भी खेले हैं। WPL के मुकाबले 4 से 26 मार्च तक खेले जाएंगे।