
ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेटर्स के भत्तों में होने वाला है भारी इजाफा, जल्द घोषणा संभव
क्या है खबर?
पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के वेतन और भत्तों के बीच भारी अंतर को लेकर लंबे समय से बहस चली आ रही है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा महिला क्रिकेटरों के वेतन और भत्तों में भारी इजाफा करने के बाद अन्य देशों के क्रिकेट बोर्डों पर भी दबाव बढ़ गया है।
इसी का परिणाम है कि अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भी महिला क्रिकेटरों के वेतन-भत्तों में इजाफा करने के लिए तैयार हो गया है।
रिपोर्ट
सोमवार को हो सकती है समझौते की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रमुख महिला क्रिकेटर अपने वेतन में बढ़ोतरी करने की मांग पर अड़ी हैं। बोर्ड और खिलाड़ियों का संघ एक नए वेतन समझौते पर सहमत हुए हैं।
CA के CEO निक हॉकले और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के CEO टॉड ग्रीनबर्ग के बीच विस्तृत बातचीत रविवार को भी जारी रही। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को दोनों पक्ष एक नए समझौते पर सहमत हो सकते हैं।
रिपोर्ट
WPL के बाद बोर्ड पर पड़ा महिलाओं का वेतन बढ़ाने का दबाव
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों की कमाई हाल ही में भारत में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के बाद बढ़ी है।
ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने $558,000 तक कमाए। पहली WPL नीलामी में 14 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगभग 2.5 मिलियन डॉलर तक खर्च किए गए थे।
2017 के MOU के तहत, महिलाओं का वेतन लगभग 150 प्रतिशत बढ़ने के आसार हैं। राष्ट्रीय और WBBL खिलाड़ी फिलहाल प्रति वर्ष $50,000 से अधिक कमाई करती हैं, जबकि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लगभग $200,000 तक कमाती हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया में पुरुष क्रिकेटरों में पैट कमिंस को मिल रहा है सर्वाधिक वेतन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा पुरुष केंद्रीय अनुबंध सूची की अंतिम रूपरेखा तैयार हो चुकी है। पुरुषों की सूची को 20 से 24 तक विस्तारित करने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी ओर महिलाओं की अनुबंध सूची में भी खिलाड़ियों की संख्या 15 से बढ़कर 18 होने की संभावना है।
पुरुषों खिलाड़ियों में टेस्ट कप्तान पैट कमिंस वर्तमान में लगभग 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.44 करोड़ रुपये) के अनुबंध के साथ ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले क्रिकेटर हैं।
रिपोर्ट
खिलाड़ियों का वेतन बढ़ाना बोर्ड की मजबूरी भी
पुरुष क्रिकेटरों का न्यूनतम वेतन ही 3,16,000 लाख डॉलर (लगभग 2.61 करोड़ रुपये) है। कमिंस का केंद्रीय अनुबंध उतना ही है जितना कि माइकल क्लार्क का था जब वह 2015 तक कप्तान थे।
CA इस बात का खतरा सता रहा है कि अगर उसने केंद्रीय अनुबंधों में बढ़ोतरी नहीं की तो खिलाड़ी फ्रेंचाइजी लीग की ओर से रुख कर सकते हैं। हाल के दिनों में क्रिकेट न्यूजीलैंड को भी इस समस्या से दो-चार होना पड़ा है।
रिपोर्ट
BBL के वेतन में भी भारी इजाफा संभव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बिग बैश लीग (BBL) सैलरी कैप के 1.9 मिलियन डॉलर से बढ़कर लगभग 3 मिलियन डॉलर होने की उम्मीद है।
हालांकि आठ फ्रेंचाइजियों में से प्रत्येक में अतिरिक्त $1.1 मिलियन कैसे खर्च किया जाना चाहिए, इस बारे में सहमति नहीं बन पा रही है।
एक अनुमान के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैम्पा और मार्कस स्टोइनिस को लीग से लगभग 4,00,000 डॉलर तक कमाई हो सकती है।
जानकारी
BBL 2023 में वार्नर और स्मिथ को मैचों के हिसाब से किया गया था भुगतान
मोटे तौर पर डेविड वार्नर को सिडनी थंडर के लिए 6 मैच खेलने के लिए भुगतान किया गया था। इसी तरह की व्यवस्था के तहत स्टीव स्मिथ को सिक्सर्स के लिए 5 मैच खेलने के लिए 250,000 डॉलर का भुगतान किया गया था।