Page Loader
पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान पर महिला का आरोप, कहा- न्यूड फोटो वायरल करने की दी धमकी

पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान पर महिला का आरोप, कहा- न्यूड फोटो वायरल करने की दी धमकी

लेखन Neeraj Pandey
Feb 13, 2020
05:04 pm

क्या है खबर?

आज के समय में सोशल मीडिया ने तमाम लोगों को मुश्किलों में डाला है और इसमें कुछ क्रिकेटर्स भी फंस चुके हैं। ताजा मामला पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान से जुड़ा हुआ है जिन पर एक लड़की ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। दुबई की रहने वाली अशरीना साफिया ने शादाब पर आरोप लगाया है कि वह उनकी न्यूड तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।

इंस्टा पोस्ट

पीड़िता ने लिखा लंबा इंस्टाग्राम पोस्ट

पीड़िता अशरीना ने एक लंबा इंस्टा पोस्ट लिखते हुए इस बात का खुलासा किया कि शादाब उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। अशरीना के मुताबिक उनके और शादाब के रिश्ते की खबरें मीडिया में आने के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी उन्हें धमकियां दे रहा है। उन्होंने यह भी लिखा कि यदि उन्होंने रिश्ते के बारे में कुछ कबूल किया तो शादाब ने उनकी न्यूड फोटो वायरल करने की भी धमकी दी।

यात्रा

शादाब से मिलने कई देशों में जा चुकी हैं अशरीना

अशरीना ने यह भी कहा कि वह शादाब से मिलने के लिए वेस्टइंडीज, बांग्लादेश समेत कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने पैसे खर्च करके शादाब से मिलने जाया करती थीं। इंस्टा पोस्ट में उन्होंने शादाब के साथ अपनी कुछ फोटो भी लगाई हैं और साथ ही व्हाट्सेप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट लगाए हैं जिसमें दोनों एक-दूसरे को धमकी देते हुए देखे जा सकते हैं।

शिकायत

मांफी नहीं मांगी तो शिकायत दर्ज करवाएंगी अशरीना

अशरीना ने उन लोगों को भी करारा जवाब दिया, जिनका कहना है कि वह पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह शादाब की प्रतिष्ठा को आंच पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं कर रही हैं बल्कि वह उनका चेहरा सबसे सामने लाना चाहती हैं। यदि शादाब अशरीना से मांफी नहीं मांगते हैं तो उन्होंने शिकायत दर्ज करवाने की धमकी दी है। बता दें कि शादाब 20 फरवरी से शुरु हो रही पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते दिखेंगे।

जानकारी

शादाब का इंटरनेशनल करियर

2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर शादाब 43 वनडे में 59 और 40 टी-20 में 48 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने पांच टेस्ट में 12 विकेट भी लिए हैं। शादाब पाकिस्तानी टीम के रेगुलर मेंबर हैं।

अन्य मामले

ऐसे ही मामले में फंस चुके हैं इमाम उल हक और शाहीन अफरीदी

पिछले साल जुलाई में एक महिला ने पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक पर उसे धोखा देने का आरोप लगाया था। इसके बाद से कई लड़कियों ने इमाम के साथ की हुई बातों की स्क्रीनशॉट शेयर करनी शुरु कर दी। इसके लगभग एक महीने बाद ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर भी इसी तरह के आरोप लगे। दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से लिखित में मांफी मांगी थी।