स्मिथ और वार्नर के साथ ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है 2019 विश्व कप- शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में अपनी विचित्र भविष्यवाणियों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। इसी कड़ी में वॉर्न एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, वॉर्न का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के टीम में शामिल होने से ऑस्ट्रेलिया 2019 क्रिकेट विश्व कप जीत सकता है। बता दें कि फिलहाल स्मिथ और वार्नर बॉल टेंपरिंग के कारण 1-1 साल का बैन झेल रहे हैं।
स्मिथ और वार्नर के शामिल होने से टीम में जान आ जाएगी- वॉर्न
शेन वॉर्न ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि स्मिथ और वार्नर बेहतरीन क्रिकेटर हैं। वह जितने अच्छे पहले थे, उतने ही अच्छे आज भी हैं। विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में इन दोनों के शामिल होने से टीम में नई जान आ जाएगी।"
पहले से ज्यादा बेहतर खेलने के लिए तैयार हैं स्मिथ और वार्नर- वॉर्न
शेन वॉर्न ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "एक साल से क्रिकेट से दूर रहने के कारण स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पहले से ज्यादा बेहतर खेलने के लिए तैयार हैं। इन दोनों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से विश्व कप जीत सकती है।" आगे वॉर्न ने कहा, "वापसी के बाद रन बनाने की उनकी भूख बढ़ जाएगी। कई बार जब आपको ब्रेक के लिए बाध्य किया जाता है, तो वापसी के बाद आप और फ्रेश हो जाते हैं।"
चोट के कारण BPL नहीं खेल सके थे दोनों खिलाड़ी
स्मिथ और वार्नर को BPL में कोहनी में चोट लग गई थी, जिसके बाद दोनों ने सर्जरी कराई थी। फिलहाल दोनों आराम कर रहे हैं और IPL 2019 में एक्शन में दिख सकते हैं। वॉर्न के मुताबिक स्मिथ और वार्नर पहले की ही तरह बेहतरीन खेल दिखाएंगे। वॉर्न ने कहा, "मेरे ऊपर भी प्रतिबंध लगा था, लेकिन मैं तरोताजा होकर लौटा। आप लंबे अंतराल के बाद जब मैदान पर उतरते हैं तो बेहतर खेल दिखाने के लिए तैयार होते हैं।"
29 मार्च को खत्म होगा स्मिथ और वार्नर का बैन
आपको बता दें कि बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगा 1-1 साल का बैन इसी महीने की 29 तारीख को खत्म होगा। दोनों खिलाड़ी अभी अपनी एंजरी से उबर रहे हैं और IPL 2019 में एक्शन में दिख सकते हैं।
जानिए क्या था बॉल टेंपरिंग का मामला?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से पीले रंग की चीज़ निकालते देखा गया था। टीवी रीप्ले में देखा गया कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल किया। टेप को सैंडपेपर में बदलकर इसका इस्तेमाल बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को खुरदरा करने के लिए किया था, जिससे गेंदबाज़ों को आसानी से स्विंग मिल सके।
2019 विश्व कप के लिए शेन वॉर्न की प्लेइंग इलेवन
शेन वॉर्न की ऑस्ट्रेलियाई टीम- डेविड वार्नर, डार्सी शॉर्ट, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, राइली मेरेडिथ, एडम ज़ेम्पा।