Page Loader
#SRHvDC: शानदार गेंदबाजी के आगे झुकी SRH, DC ने 39 रनों से जीता मुकाबला

#SRHvDC: शानदार गेंदबाजी के आगे झुकी SRH, DC ने 39 रनों से जीता मुकाबला

लेखन Neeraj Pandey
Apr 14, 2019
11:41 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 के 30वें मैच में DC ने SRH को हरा दिया है। DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (45) और कॉलिन मुनरो (40) की बदौलत 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी SRH को एक बार फिर जॉनी बेयरेस्टो (41) और डेविड वॉर्नर (51) ने धुंआधार शुरुआत दिलाई, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने मुकाबला दिल्ली के नाम कर दिया। जानें, मैच में बने कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में।

भुवनेश्वर कुमार

एक टीम के लिए 100 IPL विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने भुवनेश्वर

भुवनेश्वर कुमार ने आज शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके साथ ही भुवनेश्वर ने हैदराबाद के लिए अपने 100 IPL विकेट भी पूरे कर लिए हैं। IPL में एक टीम के लिए 100 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर से पहले लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस, सुनील नरेन कोलकाता और ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई के लिए यह कारनामा किया है।

दिल्ली

ज़्यादातर समय दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया संघर्ष

सनराइजर्स के पास काफी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है और इसका नजारा उन्होंने दिल्ली के खिलाफ पेश किया। दिल्ली ने 20 रनों पर ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कॉलिन मुनरो ने 24 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली और दबाव हटाया। श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में 45 तो वहीं रिषभ पंत ने 23 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में हैदराबाद ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया।

जीत

गेंदबाजों ने दिलाई दिल्ली को जीत

सनराइजर्स को मुकाबला जीतने के लिए 156 रनों की जरूरत थी और पहले विकेट के लिए वॉर्नर और बेयरेस्टो ने 72 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाना शुरु किया। कीमो पॉल ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। कगीसो रबाडा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मुकाबले को दिल्ली की तरफ झुका दिया। इसके बाद क्रिस मॉरिस ने भी लगातार गेंदों पर दो विकेट हासिल किए।