बाबर ने लगाया शानदार शतक, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया, जानें मैच के रिकार्ड्स
विश्व कप 2019 के 33वें मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 83/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन जेम्स नीशाम (97*) की बदौलत वे 237 रनों के स्कोर तक पहुंचे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए बाबर आज़म (101*) की बदौलत मुकाबला आसानी के साथ जीत लिया। जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
विश्व कप में नंबर छह पर 90s में नाबाद रहने वाले दूसरे खिलाड़ी बने नीशाम
जेम्स नीशाम जब बल्लेबाजी करने उतरे तो न्यूजीलैंड 46 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी थी। जल्द ही स्कोर 83/5 हो गया, लेकिन एक छोर पर नीशाम टिके रहे। नीशाम (97*) ने शानदार पारी खेली और छठे विकेट के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम (64) के साथ 132 रनों की साझेदारी की। 2015 में इंग्लैंड के जेम्स टेलर (98*) के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप में 90s में नाबाद रहने वाले नीशाम दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले एशियन खिलाड़ी बने बाबर आज़म
बाबर आज़म ने इस मुकाबले में अपने 3,000 वनडे रन पूरे कर लिए। बाबर ने यह उपलब्धि 68 पारियों में हासिल की है। शिखर धवन (72) को पछाड़कर बाबर सबसे तेज 3,000 वनडे रन बनाने वाले एशियन खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा हाशिम अमला (57) के बाद वह दूसरे सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। बाबर ने सर विवियन रिचर्ड्स (69) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
तीसरे सबसे तेज 10 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बाबर
बाबर आज़म ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदों में रनों की शानदार पारी खेली। यह वनडे में बाबर का 10वां शतक था जो 68वीं पारी में आया और वह शिखर धवन (77) और विराट कोहली (80) को पछाड़कर तीसरे सबसे तेज 10 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। क्विंटन डिकॉक (55) के नाम सबसे तेज 10 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
इस तरह मिली पाकिस्तान को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 83/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन जेम्स नीशाम (97*) की बदौलत वे 237 रनों के स्कोर तक पहुंचे। शाहिन अफरीदी ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट हासिल किए। 238 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को ट्रेंट बोल्ट ने 19 रनों के स्कोर पर ही पहला झटका दे दिया। हालांकि, बाबर आज़म (101*) और हारिस सोहेल (68) ने उन्हें आराम के साथ जीत दिला दी।