विजडन ने कोहली को बनाया सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, स्मृति मंधाना बनी 'महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला भले ही इंडियन प्रीमियर लीग में खामोश है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले साल उन्होंने खूब रन बनाएं थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण ही विजडन ने विराट कोहली को साल 2018 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवार्ड दिया है। यह तीसरा मौका है जब विराट को इस अवार्ड से नवाज़ा गया है। इससे पहले 2016 और 2017 में भी विजडन ने विराट को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवार्ड दिया था।
इन आंकड़ो की वजह से कोहली को मिला सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवार्ड
2018 में टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी। पिछले साल 13 टेस्ट में कोहली ने 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए थे। जिसमें 5 शतक शामिल हैं। 2018 में वनडे क्रिकेट में भी कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा था। कोहली ने पिछले साल 14 वनडे मैचों में 133.55 की शानदार औसत से 1,202 रन बनाए थे। जिसमें 6 शतक शामिल हैं। इसके साथ ही 10 टी-20 मैचों में विराट कोहली ने 211 रन बनाए थे।
तीन बार ये अवार्ड पाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं विराट कोहली
विराट कोहली से पहले सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को तीन या तीन से ज़्यादा बार 'विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिला है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रहे सर डॉन ब्रैडमैन को 10 बार और इंग्लैंड के जैक हॉब्स को 8 बार विजडन ने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवार्ड दिया था। विजडन 1889 से क्रिकेट खिलाड़ियों को साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दे रहा है।
स्मृति मंधाना को मिला 'महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को विजडन ने 'महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड दिया है। मंधाना ने पिछले साल वनडे और टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। मंधाना ने 2018 में 12 वनडे मैचों में 66.90 की औसत से 669 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 25 टी-20 मैचों में मंधाना ने 130.67 के स्ट्राइक रेट से 622 रन बनाए थे। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।
राशिद खान को मिला 'टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को विजडन ने 2018 का लीडिंग 'टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड दिया है। राशिद ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सिर्फ 8 मैचों में 22 विकेट लिए थे।