रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- विश्व कप जीतना 'जुनून' है, इसके लिए कुछ भी करेंगे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ के आगाज़ से पहले भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने कहा कि विश्व कप का खिताब जीतना हमारे लिए जुनून है और हम इसके लिए कुछ भी करेंगे। इसके साथ ही शास्त्री ने कहा कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी छह वनडे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी करने में मदद करेंगे। आइये जानें शास्त्री ने क्या कुछ कहा।
हमारी डिक्शनरी में 'मैं' शब्द नहीं है- शास्त्री
न्यूज़ एजेंसी PTI को दिए साक्षात्कार में रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों की इंजरी और टी-20 विश्व कप की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। शास्त्री ने कहा, "विश्व कप का खिताब जीतना हमारे लिए एक जुनून है और हम इसके लिए सबकुछ करेंगे। यह टीम एक-दूसरे की सफलता का आनंद ले रही है।" उन्होंने आगे कहा, "हमारी डिक्शनरी में 'मैं' शब्द नहीं 'हम' शब्द है। यह वह है जिसके लिए पूरी टीम एक साथ खड़ी होती है।"
हम बहादुर क्रिकेट खेलने के लिए बेखौफ हैं- शास्त्री
शास्त्री ने कहा कि मज़बूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत भारत की मेंटल स्ट्रेंथ को बयां करती है। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ हमारी अंडर प्रेशर प्रदर्शन करने की क्षमता और मेंटल स्ट्रेंथ का सबूत है। वानखेड़े में हार के बाद इस तरह वापसी करना सच में काबिले तारीफ है।" उन्होंने आगे कहा, "इसने साहस दिखाया और जैसा कि विराट ने बहादुर शब्द का इस्तेमाल किया, इससे पता चला कि हम बहादुर क्रिकेट खेलने के लिए बेखौफ हैं।"
शास्त्री ने केएल राहुल की तारीफ की
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, "यह टीम वर्तमान में रहती है। अतीत में जो कुछ भी हुआ है वह हमारे लिए इतिहास है। हम भविष्य में वही करेंगे, जो हमने पहले किया।" उन्होंने आगे कहा, "विराट पहले ही कह चुके हैं कि राहुल विकेटकीपर का एक विकल्प हैं। हम खुश हैं कि हमें राहुल जैसा एक बहुउद्देशीय खिलाड़ी मिल गया है।"
शिखर धवन की चोट से दुखी हैं शास्त्री
कंधे में चोट के कारण सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन न्यूजीलैंड नहीं जा सके। शास्त्री धवन की चोट से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा, "यह दुखद है। धवन अनुभवी खिलाड़ी है, वह मैच विनर है। ऐसे खिलाड़ी के चोटिल होने पर टीम को नुकसान होता है।" शास्त्री ने आगे कहा कि जब किसी खिलाड़ी को चोट लगती है, तो पूरी टीम को दुख होता है। भारतीय टीम के मुख्य कोच ने आगे केदार जाधव को टीम का अभिन्न अंग भी बताया।
केदार जाधव वनडे टीम का अभिन्न अंग- शास्त्री
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में केदार जाधव को भी चुना गया है। जाधव को टीम में चुने जाने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पर शास्त्री ने कहा, "केदार वनडे टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। वह टीम के लिए अन्य खिलाड़ियों की तरह ही ज़रूरी है।" कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को एक-साथ न खिलाने के सवाल पर शास्त्री ने कहा कि हम इस पर फैसला करेंगे।
24 जनवरी से शुरु होगा भारत का न्यूजीलैंड दौरा
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से पहले टी-20 के साथ शुरु होगा। पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेलेगी।