वेस्ट इंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
वेस्ट इंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि वह दुनियाभर में फ्रैंचाइज़ी टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगें। 35 वर्षीय ड्वेन ब्रावो ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले ड्वेन ब्रावो वेस्ट इंडीज के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी रहें हैं। वेस्ट इंडीज को 2012 और 2016 टी-20 विश्व कप जिताने में ड्वेन ब्रावो का अहम योगदान रहा था।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने पर छलका ब्रावो का दर्द
ब्रावो ने कहा- "आज मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मुझे आज भी 14 साल पहले का वो दिन याद है जब मैंने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में पहली बार टेस्ट कैप पहनकर उतरा था। मेरे अंदर क्रिकेट को लेकर जुनून कभी कम नहीं हुआ और ये हमेशा मेरे अंदर रहेगा। मैं युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ"।
इस वजह से ब्रावो ने किया संयास का एलान
ब्रावो ने संयास का फैसला भारत के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में नहीं चुने जाने के बाद लिया है। भारत दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में उनको शामिल नहीं किए जाने से क्रिकेट के दिग्गज काफी हैरान थे। दरअसल ब्रावो को विंडीज़ क्रिकेट बोर्ड लंबे समय से नज़रअंदाज़ कर रहा था। ब्रावो ने विंडीज़ के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010, वनडे 2014 और टी-20 2016 में खेला था।
ब्रावो के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र
दुनियाभर में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मशहूर ड्वेन ब्रावो वेस्ट इंडीज़ के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी रहें हैं। विंडीज के लिए साल 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले ब्रावो ने 40 टेस्ट मैचों में 2,200 रन और 86 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे क्रिकेट में ब्रावो ने 164 मैचों में 2,968 रन और 199 विकेट, वहीं टी-20 मैचों में 1,142 रन और 52 विकेट अपने नाम किए हैं।