
घर के बाहर टी-20 जीतने में अव्वल है भारतीय क्रिकेट टीम, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 में भले ही हार मिली हो पर घर के बाहर टीम टी-20 जीतने में अव्वल है।
भारत ने घर के बाहर लगभग 65% टी-20 मुकाबले जीते हैं। टीम ने घर के बाहर 122 टी-20 खेले। इसमें से 77 जीते, 38 हारे, 4 टाई और 3 मुकाबले बेनतीजा रहे।
भारत ने कुल 200 टी-20 खेले हैं। टीम ने 127 जीते, 64 हारे, 4 टाई और 5 बेनतीजा रहे।
आंकड़े
पाकिस्तान ने खेले हैं सर्वाधिक टी-20 मुकाबले
घर के बाहर सर्वाधिक टी-20 जीतने वाली अन्य टीमों की बात करें तो अफगानिस्तान ने 63%, दक्षिण अफ्रीका ने 62%, पाकिस्तान ने 61%, इंग्लैंड ने 52%, न्यूजीलैंड ने 51%, ऑस्ट्रेलिया ने 49%, श्रीलंका ने 48%, वेस्टइंडीज ने 37% और बांग्लादेश ने 28% प्रतिशत मुकाबले जीते।
भारतीय टीम दूसरी सबसे ज्यादा टी-20 खेलने वाली टीम है। इस सूची में शीर्ष पर पाकिस्तान है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 223 टी-20 में 134 जीते, 80 हारे, 3 टाई और 6 बेनतीजा रहे हैं।