
विंबलडन 2023: ओंस जाबेउर ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में सबालेंका को दी मात
क्या है खबर?
ट्यूनीशियाई टेनिस खिलाड़ी ओंस जाबेउर ने विंबलडन 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, जहां उनका सामना चेक रिपब्लिक की मार्केटा वोंड्रोसोवा से होगा।
13 जुलाई को हुए महिला एकल के सेमीफाइनल में जाबेउर ने बेलारूस की अरीना सबालेंका को 6-7, 6-4, 6-3 से हरा दिया।
उन्होंने पहले सेट को हारने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ग्रैंड स्लैम
ग्रैंड स्लैम में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
सबालेंका का अब ग्रैंड स्लैम में जीत-हार का रिकॉर्ड 53-21 हो गया है। विंबलडन में उन्होंने 11 मैच जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार मिली है।
बीते बुधवार को सबलेंका ने ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में अपने छठे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
दूसरी तरफ जाबेउर का ग्रैंड स्लैम में जीत-हार का रिकॉर्ड 49-24 हो गया है। उन्होंने विंबलडन में 16 मैच जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार मिली है।
खास जानकारी
पिछले 3 सालों में ग्रास कोर्ट पर जाबेउर ने किया है कमाल
ऑप्टा के अनुसार, जाबेउर ने पिछले 3 सालों में ग्रास कोर्ट पर सबसे अधिक जीत हासिल की है। सबालेंका पर जीत के साथ उन्होंने अपना रिकॉर्ड 28 तक बढ़ा लिया है।
जाबेउर अब रूस की पूर्व दिग्गज मारिया शारापोवा (2004 और 2006 के बीच 30) के बाद 3 सालों की अवधि में ग्रास कोर्ट पर 28 से अधिक WTA मैच जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं।
सफर
जाबेउर के सफर पर एक नजर
छठी वरीयता प्राप्त जाबेउर ने अपने शुरुआती 2 मैचों में मैग्डेलेना फ्रैच और जेड बाई को सीधे सेट में हरा दिया।
तीसरे दौर में उन्होंने कनाडा की बियांका एंड्रीस्कू के खिलाफ 3-6, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की।
इसके बाद जाबेउर ने प्री क्वार्टर फाइनल में पेट्रा क्वितोवा को 6-0, 6-3 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में उन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त और गत चैंपियन एलेना रयबाकिना को 6-7(5), 6-4, 6-1 से हराया था।
सफर
सबालेंका का सफर हुआ समाप्त
दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने पहले दौर में हंगरी की पन्ना उदवर्डी को 6-3, 6-1 से हराया था। दूसरे दौर में उन्होंने फ्रांस की वरवारा ग्रेचेवा को 3 सेट तक चले मुकाबले में हराया था।
इसके बाद अगले 2 मैचों में उन्होंने क्रमशः अन्ना ब्लिंकोवा और एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज की।
क्वार्टर फाइनल में सबालेंका ने अमेरिका की मैडिसन कीज को 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।