Page Loader
विंबलडन 2023: मार्केटा वोंड्रोसोवा ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में एलिना स्वितोलिना को हराया
मार्केटा वोंड्रोसोवा ने जीता सेमीफाइनल मुकाबला (तस्वीर: ट्विटर/@Wimbledon)

विंबलडन 2023: मार्केटा वोंड्रोसोवा ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में एलिना स्वितोलिना को हराया

Jul 13, 2023
08:42 pm

क्या है खबर?

विंबलडन 2023 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में चेक रिपब्लिक की मार्केटा वोंड्रोसोवा ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-3 से हरा दिया। इसके साथ ही वोंड्रोसोवा ने पहली बार विंबलडन के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। फाइनल मुकाबले में वोंड्रोसोवा का सामना अब ओन्स जाबेउर और आर्यना सबलेंका के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

सफर 

 स्वितोलिना का सफर हुआ समाप्त 

एलिना स्वितोलिना ने शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्विएटेक को क्वार्टर फाइनल में हराकर 2023 विंबलडन से बाहर कर दिया। उन्होंने 7-5, 6-7(5), 6-2 से जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। स्वितोलिना ने पहले दौर में वीनस विलियम्स को 6-4, 6-3 से हराया था। इसके बाद दूसरे दौर में उन्होंने मर्टेंस को 6-1, 1-6, 6-1 से हराया। तीसरे दौर में उन्होंने सोफिया केनिन और प्री क्वार्टर फाइनल में विक्टोरिया अजारेंका की चुनौती को पार किया था।

सफर 

शानदार रहा मार्केटा वोंड्रोसोवा का सफर  

वोंड्रोसोवा ने क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने 3 सेट तक चले मुकालबे में 6-4, 2-6, 6-4 से जीत दर्ज की थी। पहले दौर में वोंड्रोसोवा ने पीटन स्टर्न्स को दूसरे दौरे में वेरोनिका कुडरमेतोवा और तीसरे दौर में डोना वेकिक के खिलाफ सीधे सेट पर जीत दर्ज की थी। राउंड ऑफ 16 में उन्होंने मैरी बौजकोवा के खिलाफ 2-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।

ग्रैंडस्लैम 

दूसरी बार वोंड्रोसोवा ने ग्रैंड स्लैम फाइनल में बनाई जगह 

वोंड्रोसोवा ने दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने 2019 के फ्रेंच ओपन के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, जहां उन्हें पूर्व विश्व नंबर एक एशले बार्टी से शिकस्त मिली थी। सेमीफाइनल में चेक स्टार ने जोहाना कोंटा को सीधे सेटों में हराया था। मौजूदा टूर्नामेंट से पहले वोंड्रोसोवा को विंबलडन 2021 में सिर्फ 1 जीत मिली थी।

उपलब्धि 

वोंड्रोसोवा ने हासिल की ये उपलब्धि 

ऑप्टा के अनुसार, WTA रैंकिंग शुरू होने के बाद वोंड्रोसोवा (42वीं) विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी सबसे कम रैंक वाली खिलाड़ी हैं। बता दें कि सेरेना विलियम्स 181वीं रैंक वाली महिला एकल खिलाड़ी होते हुए 2018 के फाइनल में पहुंचीं। इसके अलावा एन जोन्स, मार्टिना नवरातिलोवा और मोनिका सेलेस के बाद वोंड्रोसोवा ओपन एरा में विंबलडन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली चौथी बाएं हाथ की खिलाड़ी बनी हैं।