विलियमसन के सैकड़े को पछाड़ नहीं पाया ब्रेथवेट का रिकॉर्ड शतक, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया
विश्व कप 2019 के 29वें मैच में न्यूजीलैंड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 5 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (148) की बदौलत 291 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल (87) और कार्लोस ब्रेथवेट (101) ने शानदार पारियां खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके। जानें, मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
विश्व कप में पहली बार पहले ओवर में ही न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स हुए आउट
शेल्डन कोट्रेल ने मैच की पहली गेंद पर ही मार्टिन गुप्टिल को पगबाधा आउट करके वेस्टइंडज को शानदार शुरुआत दिलाई। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर कोट्रेल ने कॉलिन मुनरो को भी पवेलियन भेज दिया। न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप इतिहास में पहली बार ऐसा मौका था जब उनके दोनों ओपनर्स पहले ओवर में ही आउट हो गए। पाकिस्तान, भारत, स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान ने भी विश्व कप में पहले ओवर मेें दोनों ओपनर्स के विकेट गंवाए हैं।
वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा बार 150+ की साझेदारी करने वाली जोड़ी बनी विलियमसन-टेलर
पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा देने वाली न्यूजीलैंड को रॉस टेलर (69) और केन विलियमसन ने संभाला और तीसरे विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की। वनडे में न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन और टेलर चार बार 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी कर चुके हैं और सबसे ज़्यादा बार ऐसा करने वाली किवी जोड़ी हैं। मार्टिन गुप्टिल के साथ विलियमसन तीन बार 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी कर चुके हैं।
विश्व कप में दो शतक लगाने वाले दूसरेे किवी कप्तान बने विलियमसन
केन विलियमसन ने विश्व कप में लगातार अपना दूसरा शतक लगाया और वह विश्व कप में दो शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे कप्तान बन गए हैं। विलियमसन ने 154 गेंदों में 148 रनों की शानदार पारी खेली। 1975 विश्व कप के बाद यह पहला मौका है जब किसी किवी कप्तान ने विश्व कप में दो शतक लगाया है। इसके अलावा विलियमसन ने कप्तान के तौर पर स्टीफन फ्लेमिंग (7) के शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
चेस के समय 6 नंबर पर विश्व कप शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने ब्रेथवेट
कार्लोस ब्रेथवेट ने विश्व कप की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली। 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रेथवेट ने शानदार बल्लेबाजी की जब वेस्टइंडीज 164 रनों पर सात विकेट गंवा चुका था। ब्रेथवेट ने 82 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली और विश्व कप में 6 नंबर या उससे नीचे उतरने के बाद स्कोर का पीछा करते समय शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। केविन ओ ब्रायन और जोस बटलर भी यह कारनामा कर चुके हैं।
इस तरह मिली न्यूजीलैंड को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (148) की बदौलत 291 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कोट्रेल ने 56 रन देकर सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए। 292 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन गेल (87) ने उन्हें मैच में बनाए रखा। ब्रेथवेट (101) ने अंतिम तक संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।