आयरलैंड के पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
आयरलैंड के पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने गुरुवार (16 जून, 2022) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे प्रारूप में खेला था। 37 वर्षीय पोर्टरफील्ड ने करियर की समाप्ति दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आयरिश बल्लेबाज के तौर पर की है। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग 16 साल लम्बा रहा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है- पोर्टरफील्ड
पोर्टरफील्ड ने कहा, "16 साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात रही है। यह कुछ ऐसा है जो मैं हमेशा से करना चाहता था। मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है लेकिन मैं 2006 से खेलने के लिए भाग्यशाली रहा हूं और यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं टीम को बेहतर स्थिति तक पहुंचाना चाहता था और उम्मीद है कि मैंने ऐसा किया है।"
कोच की भूमिका में नजर आएंगे पोर्टरफील्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद पोर्टरफील्ड ने कोचिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया है। उन्होंने इस बारे में आगे कहा, "मुझे सीजन के अंत तक एक सलाहकार कोच के रूप में ग्लूस्टरशायर में शामिल होने का अवसर मिला है और ये मौके बार-बार नहीं आते हैं। यह एक ऐसा निर्णय है जिसके बारे में मैं पिछले एक या दो सप्ताह से अधिक समय से सोच रहा हूं।"
पोर्टरफील्ड का अंतरराष्ट्रीय करियर
पोर्टरफील्ड ने 148 वनडे में 30.58 की औसत और 68.95 की स्ट्राइक रेट से 4,343 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20.35 की औसत से 1,079 बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 72 के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा पोर्टरफील्ड ने तीन टेस्ट में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 58 रन बनाए हैं।
पोर्टरफील्ड की कुछ उपलब्धियां
आयरलैंड ने पहली बार कोई टेस्ट मैच 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और पोर्टरफील्ड उस टीम के कप्तान थे। अब तक आयरिश टीम ने सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं और सभी में पोर्टरफील्ड ने टीम की अगुआई की है। उन्होंने लगातार 67 वनडे मैचों में आयरलैंड की कप्तानी की। पोर्टरफील्ड की कप्तानी में आयरलैंड ने 2011 और 2015 विश्व कप में हिस्सा लिया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन बनाने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी हैं।