पैट कमिंस ने ऋषभ पंत को बड़ा खतरा बताया, कहा- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रखेंगे खामोश
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी की है। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पंत की बल्लेबाजी की तारीफ की है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा है कि वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पंत को खामोश रखने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
कमिंस ने पंत की तुलना हेड और मार्श से की
कमिंस ने पंत की खेल की तुलना ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की आक्रामक बल्लेबाजी से की। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे लगता है कि हर टीम के पास एक या दो ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो खेल को आगे बढ़ा सकते हैं। हमारे पास ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श हैं। इन खिलाड़ियों के बारे में आप जानते हैं कि ये कभी भी आक्रामक हो सकते हैं। ऐसे खिलाड़ी मैच में अंतर पैदा कर देते हैं।"
हम पंत को रोकने की कोशिश करेंगे- पैट कमिंस
कमिंस ने स्वीकार किया कि पंत ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं और कंगारू टीम उन्हें खमोश रखने की कोशिश करेगी। कमिंस ने इस संदर्भ में आगे कहा, "जैसे पंत रिवर्स स्लैप खेल सकते हैं। यह एक अविश्वसनीय शॉट है और यह उनके खेल का हिस्सा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने कुछ सीरीज में बड़ा प्रभाव डाला है और हमें उन्हें रोकने का प्रयास करना होगा।"
टेस्ट में पंत ने की शानदार वापसी
पंत ने दिसंबर 2022 के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। सड़क दुर्घटना के बाद से वह लम्बे समय तक मैदान से दूर रहे थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में 39 रन बनाए थे। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में उन्होंने 109 रन बनाए। यह पंत के टेस्ट करियर का छठा शतक रहा और भारत ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था।
ऑस्ट्रेलिया में जोरदार रहा है पंत का प्रदर्शन
इस साल 22 नवंबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें पंत के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 पारियों में 62.40 की उम्दा औसत के साथ 624 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 शतक लगाए थे। दिलचस्प रूप से पंत ने ये सभी 7 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ही खेले थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।