टी-20 विश्व कप: शमी की रिकवरी देखने के बाद लेंगे बुमराह के विकल्प पर फैसला- द्रविड़
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में बयान दिया था कि वे जल्द ही बुमराह के विकल्प का एलान करेंगे। बीते मंगलवार की रात को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय हेडकोच राहुल द्रविड़ ने भी इस पर बयान दिया है। द्रविड़ ने कहा है कि मोहम्मद शमी की रिकवरी को देखते हुए बुमराह का विकल्प तय किया जाएगा।
शमी की रिकवरी रिपोर्ट देखने के बाद लेंगे फैसला- द्रविड़
पत्रकारों से बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनके पास 15 अक्टूबर तक का समय है और शमी पहले से ही स्टैंडबाई का हिस्सा हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमारा दुर्भाग्य है कि कोरोना से पीड़ित होने के कारण वह हालिया सीरीज में नहीं खेल पाए। हमें अब यह देखना होगा कि कोरोना संक्रमण होने के 14-15 दिन के बाद उनकी रिकवरी कैसी है। जैसे ही हमें उनकी रिपोर्ट मिल जाएगी उसके बाद हम आगे फैसला ले पाएंगे।"
स्ट्रेस रिएक्शन के चलते बाहर हुए हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने बैक इंजरी के चलते एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के साथ मैदान पर वापसी की थी। इस सीरीज में खेलने के बाद उन्हें फिर से बैक इंजरी हो गई और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए। बुमराह को स्ट्रेस रिएक्शन हुआ है जिसके कारण वह चार से छह हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे।
कोरोना संक्रमण के चलते मैदान पर नहीं लौट पाए शमी
टी-20 विश्व कप के लिए घोषित की गई टीम में स्टैंडबाई के रूप में शामिल किए गए शमी को हाल ही में कोरोना संक्रमण हुआ था। इस संक्रमण के चलते वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वह कोरोना से उबर चुके हैं और फिलहाल अपनी फिटनेस साबित करने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में मेहनत कर रहे हैं।
दीपक चाहर भी हैं स्टैंडबाई का हिस्सा
क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि भारत के लिए बुमराह का सटीक विकल्प शमी होंगे। शमी के पास अच्छा अनुभव है और वह इसका फायदा भारतीय टीम को दे सकते हैं। शमी के साथ ही दीपक चाहर भी स्टैंडबाई का हिस्सा हैं। दीपक ने हाल ही में खेले मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी। अब यह देखना होगा कि दीपक को मौका मिलता है या फिर शमी को अनुभव के कारण तरजीह दी जाती है।