क्या संजू सैमसन का भारतीय टीम में चुना जाना पंत के लिए खतरे की घंटी है?
भारतीय क्रिकेट टीम में एमएस धोनी के सबसे बड़े उत्तराधिकारी कहे जाने वाले ऋषभ पंत सीमित ओवर की क्रिकेट में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। पंत पर कप्तान कोहली और टीम प्रबंधन अब तक पूरा विश्वास दिखा रहे हैं, लेकिन अब उनके लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएम लक्ष्मण का भी मानना है कि संजू सैमसन के टीम में आने के बाद पंत के लिए खतरा बढ़ गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम से जुड़े हैं संजू सैमसन
गौरतलब है कि संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उस सीरीज़ में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ में सैमसन को पहले जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब उन्हें चोटिल शिखर धवन की जगह टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया है। सैमनस का टीम में आना पंत के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है।
सैमसन को टीम में शामिल कर चयन समिति ने पंत को दिया कड़ा संदेश- लक्ष्मण
लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "चयन समिति और भारतीय टीम प्रबंधन ने संजू सैमसन को टीम में शामिल कर के कड़ा संदेश दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "पंत को काफी मौके मिले हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वह अभी तक खुद को साबित नहीं कर सके हैं। मैं अब भी मानता हूं कि पंत शानदार बल्लेबाज़ हैं और उनमें एक्स फैक्टर है।" लक्ष्मण ने आगे कहा कि चयन समिति ने पंत को संदेश दिया है कि उनके पास विकल्प हैं।
अब तक निराशजनक रहा है पंत का प्रदर्शन
पंत पहले ही अपने निराशजनक प्रदर्शन के कारण टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। अब सीमित ओवर की क्रिकेट में भी जल्द ही उनपर गाज गिर सकती है। पिछली चार टी-20 सीरीज़ की बात करें तो पंत क्रमश: 33, 23, 69 और 4 रन ही बना सके हैं। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में पंत का औसत 20 से भी कम रहा है। वनडे क्रिकेट के 10 मैचों में भी पंत ने सिर्फ 22.90 की औसत से 229 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत को रिप्लेस करने के सबसे बड़े दावेदार हैं संजू सैमसन
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को अब पंत को रिप्लेस करने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हाल ही में सैमसन ने विजय हज़ारे में 129 गेंदो में 212* रनों की पारी खेली थी। लिस्ट ए क्रिकेट के एक मैच में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब सैमसन के ही नाम है। घरेलू क्रिकेट में सैमसन के नाम 8,672 रन और 268 डिस्मिसेल्स हैं। साथ ही सैमसन भी तेज़ी से रन बना सकते हैं।
ज्यादा विकल्प न होने के कारण पंत को मिल रहे हैं इतने मौके
ऐसा भी माना जा रहा है कि ज्यादा विकल्प न होने के कारण चयन समिति पंत को अधिक मौके दे रही है। घरेलू क्रिकेट में अभी ईशान किशन और केएस भरत भी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन चयन समिति अभी पंत को और आज़माना चाहती है। सैमसन पिछले लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में कीपिंग कर रहे हैं, ऐसे में अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ सैमसन का बल्ला चलता है तो पंत के लिए मुश्किले और बढ़ जाएंगी।
पंत से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं सैमसन
इसमें कोई शक नहीं है कि पंत अपने दिन पर अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं, लेकिन अगर टेक्निकली देखा जाए तो सैमसन पंत से बेहतर विकेटकीपर बललेबाज़ हैं। IPL में जहां पंत ने 54 मैचों में एक शतक के साथ 1,736 रन बनाए हैं, वहीं सैमसन ने 93 मैचों में दो शतक के साथ 2,209 रन बनाए हैं। कीपिंग की बात करें, तो पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इसलिए सैमसन को आज़माया जा सकता है।