Page Loader
क्या IPL 2025 के फाइनल में बारिश डालेगी खलल? जानिए अहमदाबाद के मौसम का हाल
क्या IPL 2025 के फाइनल में बारिश खलल डालेगी? (तस्वीर: एक्स/@IPL)

क्या IPL 2025 के फाइनल में बारिश डालेगी खलल? जानिए अहमदाबाद के मौसम का हाल

लेखन Manoj Panchal
Jun 03, 2025
10:23 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में आज (3 जून) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) का आमना-सामना होने वाला है। पहली बार IPL चैंपियन बनने की चाहत रखने वाली दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है, लेकिन बारिश के कारण खेल में खलल पड़ने की भी पूरी संभावना है। आइए अहमदाबाद के मौसम का हाल जानें।

मौसम 

कैसा रहेगी अहमदाबाद का मौसम?

रविवार (1 जून) को अहमदाबाद में ही क्वालीफायर-2 मैच भी खेला गया था, इस दौरान बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था। हालांकि, मैच पूरे 20-20 ओवर का हुआ। मौसम का हाल देखते हुए आज भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। एक्यूवेदर के अनुसार, अहमदाबाद में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आज शाम 5-6 बजे के करीब बारिश हो सकती है।

नियम 

मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?

नियमों के अनुसार, फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश के कारण 3 जून को मैच नहीं पाया तो 4 जून को खेला जाएगा। हालांकि, पहले कोशिश की जाएगी कि 3 जून को ही मैच खेला जाए, चाहे ओवर ही क्यों न कम करने पड़ें। अगर ऐसा हुआ कि 3 और 4 जून को 1-1 ओवर का खेल भी न हो पाए तो अंक तालिका में ऊपर रहने के कारण PBKS को विजेता घोषित किया जाएगा।