क्या दिल्ली में नहीं खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टी-20? पर्यावरणविदों ने की खास अपील
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अगले महीने से भारत के खिलाफ उसके घर में तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है।
इस दौरे की शुरुआत 3 नवंबर को पहले टी-20 के साथ होनी है, जो दिल्ली में खेला जाना है।
हालांकि, दीवाली के बाद से दिल्ली में प्रदूषण तेज़ी से बढ़ा है। ऐसे में पर्यावरणविदों ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक पत्र लिखकर दिल्ली में मैच न कराने की अपील की है।
पत्र
ज्योति पांडे औऱ रवीना राज ने सौरव गांगुली को लिखा पत्र
दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रदूषण काफी बढ़ गया था। ऐसे में पहले इस मैच के रद्द होने की संभावना थी।
अब 'केयर फॉर एयर' की ज्योति पांडे और 'माय राइट टू ब्रीथ' की रवीना राज कोहली ने पत्र में लिखा, 'दिल्ली में भीषण वायु प्रदूषण के कारण हम आपसे अनुरोध करते हैं कि यह मैच दिल्ली के बाहर कराया जाए। दिल्ली की जहरीली हवा में तीन-चार घंटे खेलने से टीम की सेहत पर असर पड़ सकता है।'
सूत्र
दिल्ली में ही खेला जाएगा पहला टी-20
पत्र में आगे लिखा गया, 'इसके साथ ही हजारों की तादाद में आने वाले दर्शकों के स्वास्थ्य के लिए भी यह नुकसानदेह होगा।'
हालांकि, इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मैच में बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस मैच पर प्रदूषण का कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली सरकार वायु गुणवत्ता बेहतर करने के लिए उपाय कर रही है।
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 दिल्ली में ही खेला जाएगा।
पहला टी-20
पहले टी-20 मैच के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा- BCCI अधिकारी
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर मैच कहीं और कराए जाने की संभावना पर बात करते हुए मंगलवार को BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि पहला टी-20 तय समय के अनुसार दिल्ली में ही होगा।
उन्होंने आगे कहा, "पहले टी-20 मैच के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा। हमें पता है कि इस समय राजधानी का वायु प्रदूषण ठीक नहीं है, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह सब ठीक हो जाएगा।"
प्रैक्टिस
इनडोर प्रैक्टिस कर सकती है भारतीय टीम
दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए भारतीय टीम इनडोर प्रैक्टिस कर सकती है। साथ ही रिपोर्ट के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को होने वाले पहले टी-20 के लिए आउटडोर प्रैक्टिस ऑपशनल भी हो सकती है।
मुंबई मिरर के रिपोर्ट के मुताबिक रविवार से पहले शुक्रवार और शनिवार को आउटडोर प्रैक्टिस ऑपशनल होगी।
हालांकि, BCCI यह कंफर्म कर चुका है कि मैच दिल्ली में ही खेला जाएगा। रविवार तक दिल्ली में प्रदूषण के सुधार की उम्मीद है।
पुराना मामला
पहले भी क्रिकेट में दिल्ली का प्रदूषण बन चुका है चर्चा का विषय
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली का प्रदूषण क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन चुका है।
2017 में श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए दिल्ली टेस्ट में अचानक श्रीलंका टीम के कुछ खिलाड़ी मास्क पहनकर मैदान पर उतरे थे। इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई थी।
साथ ही दिल्ली के प्रदूषण की वजह कई श्रीलंकाई खिलाड़ी बीमार भी हो गए थे। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने मैदान पर ही उल्टी भी की थी।