LOADING...
क्या करुण नायर को फिर से मिलेगा भारतीय टेस्ट टीम में मौका? सामने आया बड़ा संकेत
करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

क्या करुण नायर को फिर से मिलेगा भारतीय टेस्ट टीम में मौका? सामने आया बड़ा संकेत

Sep 07, 2025
10:44 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के 33 साल के बल्लेबाज करुण नायर का नाम हाल ही में घोषित इंडिया-A टीम से गायब रहने पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में करुण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। अब उनका चयन से बाहर रहना इस ओर इशारा कर रहा है कि शायद उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं की योजनाओं से उनका नाम गायब हो गया है।

वापसी

करीब 9 साल बाद नायर की हुई थी भारतीय टीम में वापसी 

करीब 9 साल बाद नायर ने इस साल इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट टीम में वापसी की थी। हालांकि, उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। 8 पारियों के दौरान यह खिलाड़ी सिर्फ 1 अर्धशतक ही लगा पाया। उन्होंने 25.62 की औसत से सिर्फ 205 रन बनाए। इस दौरान द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में वो चोटिल भी हो गए थे, जिसकी वजह से वह महाराजा टी-20 लीग नहीं खेल पाए थे।

टीम

चयनकर्ताओं ने उभरते हुए खिलाड़ियों को दिया मौका 

साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले नायर से उम्मीद थी कि उन्हें लंबे प्रारूप के पुनर्निर्माण के लिए इंडिया-A टीम में जगह मिलेगी। हालांकि, उनका नाम टीम से गायब होना उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के अनौपचारिक अंत की ओर इशारा माना जा रहा है। चयनकर्ताओं ने उनके बजाय ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए उभरते हुए खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया है। यह संकेत नायर के भविष्य को लेकर और भी स्पष्ट हो गया है।

कप्तान

श्रेयस अय्यर को बनाया गया कप्तान 

श्रेयस अय्यर जो एशिया कप और टेस्ट टीम से बाहर रहे को इंडिया-A टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ होने वाले दोनों मैचों की कमान संभालेंगे, जो 16-19 और 23-26 सितंबर को खेले जाएंगे। ध्रुव जुरेल इन मैचों में अय्यर के डिप्टी के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अय्यर को आने वाले दिनों में वनडे टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है।

मौका

इन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका 

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे श्रेयस ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। इन मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज, जिसमें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले होने हैं। उनमें वापसी के रास्ते खुल सकते हैं। इंडिया-A के दल में इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, जुरेल (उप-कप्तान एवं विकेटकीपर), नितीश रेड्डी और खलील अहमद के पास खुद को साबित करने का मौका है।

टीम

ऐसी है इंडिया-A की टीम 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया-A की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुर्नूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर। 16 सितंबर से पहंला मुकाबला शुरू होगा। दूसरा मैच 23 सितंबर से खेला जाएगा। इसके बाद 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपूर में 3 वनडे मुकाबले भी होंगे।