क्या बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर? जानिए अहम खबर
घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 0-3 से गंवाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए भारत को यह सीरीज 4-0 से जीतनी जरूरी है। इस बीच खबर है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में भारत को हार मिलती है, तो गौतम गंभीर को टेस्ट टीम के कोच के पद से हटाया जा सकता है।
अगर निराशाजनक प्रदर्शन रहा तो सिर्फ वनडे और टी-20 के कोच बने रह सकते हैं गंभीर
दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक, अगर भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन किया तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2 अलग-अलग कोच की व्यवस्था के साथ जा सकता है। ऐसी खबरें हैं कि गंभीर सिर्फ वनडे और टी-20 टीम (सफेद गेंद प्रारूप) के कोच के रूप में बरकरार रह सकते हैं और वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद बोर्ड अधिकारियों की हुई लंबी बैठक
बीते शुक्रवार को BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर, सचिव जय शाह, कप्तान रोहित शर्मा और कोच गंभीर के बीच बैठक हुई। कथित तौर पर 6 घंटे चली इस मैराथन बैठक में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार की समीक्षा की गई। इस बैठक में भारतीय 'थिंक टैंक' से सीरीज में रैंक टर्नर पिच और जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम देने को लेकर सवाल पूछे गए। इस बैठक में गंभीर ऑनलाइन मौजूद थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सर्वसम्मति से नहीं चुनी गई है टीम
बोर्ड ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही कर चुका है। टी-20 विशेषज्ञ ऑलराउंडर नितीश रेड्डी और रणजी ट्रॉफी में केवल 10 मैच खेलने वाले नए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी इस अहम दौरे में चुना गया है। खबरों के मुताबिक, इन दोनों खिलाड़ियों का टीम में चयन सर्वसम्मति से नहीं हुआ है। बता दें कि भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को 2 दलों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
आखिरी बार भारत ने 2020-21 में किया था ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दौरा
इस बार लम्बे समय के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। बता दें कि आखिरी बार दोनों देशों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1991-92 में खेली गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता था। पिछले दौरे में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को 2-1 से अपने नाम किया था। यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका था जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।