टी-20 विश्व कप: क्या भारतीय तेज गेंदबाजी को मजबूती दे सकते हैं दीपक चाहर? जानें आंकड़े
दीपक चाहर के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है। साल की शुरुआत में चोटिल होने वाले चाहर रिकवरी के दौरान अप्रैल में दोबारा चोटिल हो गए थे। चोट के कारण ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। हाल ही में अपडेट आई है कि चाहर को पूरी तरह फिट होने में अभी भी लगभग पांच हफ्ते लग सकते हैं। आइए जानते हैं टी-20 विश्व कप के लिए क्या हैं उनकी उम्मीदें?
22.26 का है चाहर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गेंदबाजी औसत
चाहर ने 2018 में इंग्लैंड में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने भारत के लिए 20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.26 की शानदार औसत के साथ 26 विकेट अपने नाम किए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चाहर एक बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। फरवरी 2022 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था।
न्यूजबाइट्स प्लस
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले भारतीय हैं। उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर्स में केवल सात रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए थे।
बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं चाहर
चाहर केवल गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले में नाबाद 69 रनों की पारी खेलते हुए भारत को लगभग हारा हुआ मैच जिताया था। इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में चाहर ने अपना दूसरा वनडे अर्धशतक लगाया था और 54 रनों की पारी खेली थी। IPL में तो वह पिंच हिटर के रूप में इस्तेमाल किए जा चुके हैं।
चाहर को मिलेगी कड़ी टक्कर
फिलहाल भारत के पास तेज गेंदबाजी में ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई हालिया सीरीज में भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज थे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों को आराम दिया गया था। चाहर को टी-20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
चाहर की यह स्किल कर सकती है उनकी मदद
चाहर की मजबूती उनकी आउट स्विंग होती गेंदें हैं जो कि अधिक भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाते हैं। शुरुआती ओवरों में चाहर गेंद को काफी मूव कराते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में भारत उनकी इस ताकत का फायदा ले सकता है। चाहर ने अपने 59 में से 43 IPL विकेट पावरप्ले में ही हासिल किए हैं।