मुख्य चयनकर्ता ने दिए संकेत, राहुल को बाहर कर इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को लगातार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन वह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में राहुल का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने संकेत दिए हैं कि लगातार संघर्ष कर रहे राहुल को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है और ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा को मौका दिया जा सकता है।
रोहित को ओपनर के तौर पर मिल सकता है मौका
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर ने भी कहा था कि राहुल की जगह रोहित को टेस्ट में ओपनर के तौर पर मौका दिया जाना चाहिए। प्रसाद ने उनकी बातों से इत्तेफाक जताते हुए कहा, "रोहित को ओपनर के तौर पर मौका देने के बारे में हम जरूर विचार करेंगे। राहुल टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, लेकिन फिलहाल वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं।"
2013 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित को बतौर ओपनर मिला था मौका
रोहित शर्मा को 2013 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग करने का मौका मिला था और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वनडे में 3 दोहरे शतक और टी-20 में 4 शतक लगा चुके रोहित टेस्ट में कभी ओपनिंग नहीं कर सके हैं और वह 3 से लेकर 6 नंबर तक खेले हैं। 6 नंबर पर रोहित ने सबसे ज़्यादा 25 पारियां खेली हैं जिनमें 3 शतक और 6 अर्धशतक सहित 1,037 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर बेहद खराब रहा था राहुल का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज दौरे पर केएल राहुल ने दोनों टेस्ट मैचों में बतौर ओपनर हिस्सा लिया था, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। 4 पारियों में राहुल के बल्ले से मात्र 101 रन निकले और इस दौरान उनका औसत 25 का रहा। टेस्ट सीरीज में राहुल का उच्चतम स्कोर 48 का रहा जो उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में बनाया था। राहुल ने अब तक 36 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतक की बदौलत 2,006 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी भारत की अगली टेेस्ट सीरीज
दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आ चुकी है और 15 सितंबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसके बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से खेला जाना है और अभी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है। नवंबर में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।