Page Loader
राजनीति में इमरान को चैलेंज करेंगे जावेद मियांदाद, बोले- भूलो मत मैं उनका कप्तान था

राजनीति में इमरान को चैलेंज करेंगे जावेद मियांदाद, बोले- भूलो मत मैं उनका कप्तान था

लेखन Neeraj Pandey
Aug 13, 2020
02:23 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने अब राजनीति में उतरने का संकेत दिया है। अपने यूट्यूब चैनल पर मियांदाद ने कहा कि वह राजनीति में उतरकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चैलेंज करेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वह क्रिकेट में इमरान के कप्तान थे। मियांदाद ने कहा कि वह राजनीति में उतरकर लोगों को दिखाना चाहते हैं कि वास्तविक राजनीति क्या होती है।

बयान

इमरान याद रखें कि मैं कप्तान था- मियांदाद

मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए गुस्से में कहा, "केवल खेल के ही मामले में नहीं बल्कि मैं उन्हें (इमरान) राजनीति के क्षेत्र में भी चैलेंज करूंगा। इमरान को याद रखना चाहिए कि मैं कप्तान था।"

गुस्सा

मियांदाद ने इमरान को सुनाई खूब खरी-खोटी

मियांदाद ने आगे कहा कि इमरान को प्रधानमंत्री बनाने में उनका बड़ा योगदान था, लेकिन अब इमरान रास्त भटक गए हैं और देश को सही तरीके से नहीं चला पा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में इमरान की नियुक्ति होने पर भी सवाल खड़े होते हैं। मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तानी लोग PCB को मैनेज करने में सक्षम हैं और इसके लिए विदेश से लोगों को बुलाने की जरूरत नहीं है।

बयान

पाकिस्तान के लोगों पर दिखाएं भरोसा- मियांदाद

उन्होंने कहा, "कृप्या हमारी क्रिकेट को मैनेज करने के लिए विदेश से लोगों को लाना बंद कर दीजिए। पाकिस्तान में ही योग्य लोगों की तलाश कीजिए। पाकिस्तान के लोगों पर भरोसा जताइए।"

इमरान की राजनीति

1996 से राजनीति में सक्रिय इमरान 2018 में बने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री

1992 में पाकिस्तान को अब तक का इकलौता विश्व कप जिताने वाले कप्तान इमरान ने चार साल बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी का गठन किया था। उन्होंने 2002 में पाकिस्तान के जनरल इलेक्शन में जीत हासिल की और फिर 2011 से 2013 के बीच वह नवाज शरीफ के लिए सबसे बड़ा खतरा बने रहे। 2013 में 30 सीट जीतने वाली इमरान की पार्टी ने 2018 में 270 में से 116 सीट जीते और इमरान प्रधानमंत्री बने।

जावेद मियांदाद

मियांदाद हैं पाकिस्तान के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक

मियांदाद ने 124 टेस्ट की 189 पारियों में 23 शतक और 43 अर्धशतकों की बदौलत 8,832 रन बनाए हैं। वह पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 233 वनडे में मियांदाद ने आठ शतक और 50 अर्धशतकों की बदौलत 7,381 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में मियांदाद ने 357 मैचों में 16,213 रन बनाए हैं और पाकिस्तान के लिए चौथे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।