अगली खबर
बाबर आजम की कप्तानी रहेगी या जाएगी? PCB ने साफ किया अपना मत
लेखन
नीरज पाण्डेय
Dec 27, 2022
08:56 pm
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद से उनकी कप्तानी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
बाबर को कप्तानी से हटाए जाने की मांग हो रही है, लेकिन इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की राय अलग दिखाई पड़ती है।
बयान
बाबर स्टार खिलाड़ी, बिना सलाह नहीं होगा कोई फैसला- PCB चेयरमैन
PCB के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने बाबर की हमेशा तारीफ की थी और कप्तान के रूप में उनका समर्थन किया था। अब उनकी जगह नए चेयरमैन बने नजम सेठी ने भी अपना मत साफ किया है।
सेठी ने कहा, "बाबर आजम स्टार खिलाड़ी हैं और उनके बिना पाकिस्तानी टीम अधूरी है। मैं जिन लोगों को नियुक्त करूंगा उन सभी से सलाह लूंगा और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।"