गांगुली बने ICC प्रेसीडेंट तो आजीवन बैन पर दोबारा करूंगा अपील- दानिश कनेरिया
इंग्लिश काउंटी मैच के दौरान स्पॉट-फिक्सिंग करने के कारण आजीवन बैन झेल रहे पूर्व पाकिस्तानी लेग-स्पिनर दानिश कनेरिया भी चाहते हैं कि सौरव गांगुली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के प्रेसीडेंट बने। 61 टेस्ट में 261 विकेट लेने वाले कनेरिया का यह भी कहना है कि यदि गांगुली ICC प्रेसीडेंट बनते हैं तो वह अपने आजीवन बैन पर दोबारा अपील करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि इस बार उन्हें ICC से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।
ICC प्रेसीडेंट के लिए गांगुली से बेहतर कोई नहीं- कनेरिया
इंडिया टीवी ने कनेरिया के हवाले से लिखा है कि ICC प्रेसीडेंट रोल के लिए गांगुली से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है। गांगुली के ICC प्रेसीडेंट बनने पर अपने आजीवन बैन पर दोबारा अपील करने के बारे में पूछने पर कनेरिया ने कहा, "बिल्कुल, मैं गांगुली से अपील करूंगा और मुझे उम्मीद है कि ICC मुझे हर संभव मदद देने का काम करेगी।" कनेरिया ने यह भी कहा कि गांगुली को PCB की मदद की भी जरूरत नहीं होगी।
गांगुली को टक्कर देने की तैयारी में हैं कई लोग
ICC प्रेसीडेंट पद के लिए गांगुली को फिलहाल कई लोगों से टक्कर मिलने की उम्मीद है। इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स का पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है और वह ICC चेयरमैन का पद हासिल करना चाहते हैं। वर्तमान समय में ICC के वाइस-चेयरमैन सिंगापुर के इमरान ख्वाजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन की नजर भी इस कुर्सी पर है।
गांगुली की वकालत कर चुके हैं स्मिथ और गावर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डॉयरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने हाल ही में कहा था, "कोरोना के बाद क्रिकेट को एक मजबूत लीडर की जरूरत होगी। समय आ गया है कि अब माडर्न गेम को करीब समझने वाला और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता रखने वाला व्यक्ति पोजीशन संभाले।" इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने कहा था कि गांगुली के पास एक दिन ICC को लीड करने की नेतृत्व क्षमता है।
पिछले साल से ही मीडिया में बने हुए हैं कनेरिया
कनेरिया धर्म के कारण खुद से भेदभाव होने का बयान देकर पिछले साल सुर्खियों में आए थे और तब से लगातार वह मीडिया में बने हुए हैं। 2012 में आजीवन बैन किए जाने वाले कनेरिया ने हाल ही में कहा था कि शाहिद अफरीदी ने उनका वनडे करियर बर्बाद किया था। अप्रैल में फैसल इकबाल और कनेरिया ट्विटर पर भिड़ गए थे जहां इकबाल ने उन्हें पैसे के लिए देश बेचने वाला बताया था।